जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी को लेकर जिले की एसएसपी ने बताया है कि ये घटना शाम के करीब 6 बजे की है, जब शिवखोड़ी से दर्शन करके बस तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी, उसी दौरान आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। अचानक हुए हमले के कारण ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई थी।
गोलीबारी के बाद आतंकी वहां से फरार हो गए और बाद में जम्मू कश्मीर पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को रेस्क्यू किया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 33 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। चूंकि ये जंगली इलाका है तो सर्च ऑपरेशन के लिए हमने पांच टीमें गठित की हैं। इसके साथ ही ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: Swati Maliwal assault case: केजरीवाल के PA बिभव कुमार की मुश्किलें बढ़ीं, सबूत मिटाने की धारा जोड़ी गई
आतंकियों को लेकर एसएसपी का कहना है कि इस हमले के प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि दो आतंकियों ने हमला किया था। बहरहाल इलाके में आतंकियों की तलाश की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि रविवार की शाम को जम्मू कश्मीर के रियास जिले में तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही बस पर घात लगाकर आतंकियों ने हमला कर दिया था। ये हमला पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हुआ था। प्रारंभिक जांच में घटनास्थल पर कई खाली कारतूस मिले थे, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह हमला पूर्वनियोजित था।
घटना की पृष्ठभूमि
यह हमला उस समय हुआ है जब इलाके में पहले से ही आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है। सुरक्षाबल इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं और आतंकियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं
टिप्पणियाँ