प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम राष्ट्रपति भवन में 7.15 बजे होगा। इसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही हैं। लेकिन, इससे ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर नवनिर्वाचित सांसदों के साथ बैठक की।
इस बैठक में सर्बानंद सोनोवाल, चिराग पासवान, अन्नपूर्णा देवी, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, भागीरथ चौधरी, किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद, एचडी कुमारस्वामी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, निर्मला सीतारमण,रवनीत बिट्टू, अजय टम्टा, राव इंद्रजीत सिंह, नित्यानंद राय, जीतन राम मांझी, धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, हर्ष मल्होत्रा, एस जयशंकर, सीआर पाटिल और कृष्णपाल गुर्जर शामिल रहे।
बहरहाल बैठक खत्म हो गई है और सांसद वहां से रवाना हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सांसदों को ‘चाय पर चर्चा’ के लिए बुलाया था। शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर पूरी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए गए हैं। खास बात ये है कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी निमंत्रण भेजा गया है।
टिप्पणियाँ