प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे टर्म के लिए आज शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ लेने जा रहे हैं। उनके साथ उनके कैबिनेट में शामिल होने वाले कई मंत्री भी अपने पद की शपथ लेंगे। इसके मद्देनजर राजधानी दिल्ली में एनडीए और बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसदों का दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया है।
इसे भी पढ़ें: आज शपथ लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड बचाव खनिक, रेलवे कर्मचारी समेत 9000 मेहमान होंगे शामिल
इसी क्रम में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विदिशा से निर्वाचित सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। दिल्ली पहुंचने पर जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें मंत्री पद दिया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। शिवराज सिंह चौहान कहते हैं ये देश का सौभाग्य है कि पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: मिलिए, सना रामचंद गुलवानी से जो पाकिस्तान की पहली हिन्दू महिला कमिश्नर बनीं, PAS पहले ही प्रयास में पास किया
उल्लेखनीय है कि शाम को शपथ ग्रहण से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नए मंत्रिपरिषद के सहयोगियों के साथ अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात करेंगे। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करते हुए अगले दो दिनों के लिए पूरी दिल्ली को नो फ्लाई जोन बना दिया गया है। दिल्ली की सुरक्षा को कई लेयर में बांटा गया है। दिल्ली पुलिस के 3000 जवानों के साथ ही पैरामिलिट्री की 15 कंपनियों के साथ ही एनएसजी, एसपीजी, ड्रोन, स्नाइपर के जरिए लगातार नजर रखी जा रही है।
टिप्पणियाँ