गत जून को चिखली में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विदर्भ प्रांत के संघ शिक्षा वर्ग (सामान्य) का समापन हुआ।
इस अवसर पर सह प्रांत संघचालक श्रीधरराव गाडगे ने कहा कि कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संतुलन, सामाजिक समरसता, स्व आधारित व्यवस्था एवं नागरिक शिष्टाचार और कर्तव्य पालन से नए भारत का निर्माण करना है।
स्वामी हरिचैतन्यानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि संघ राष्ट्रभक्त निर्माण करने वाला ‘विश्वविद्यालय’ है और स्वयंसेवक राष्ट्र की एकजुटता के कार्य में लीन हैं। कार्यक्रम का प्रस्ताव वर्ग के सर्वाधिकारी राजेश लोया ने रखा।
सह प्रांत कार्यवाह अजय नवघरे ने आगुंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चिखली शहर के स्वयंसेवक और नागरिक बंधु-भगिनी उपस्थित रहे।
Leave a Comment