कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि केस के सिलसिले में आज बेंगलुरू की कोर्ट में पेश होंगे। वहां वह कोर्ट से व्यक्तिगत पेशी से छूट की मांग कर सकते हैं। आज ही सुबह साढ़े 10 राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होना है, जिसके लिए वह वहां के लिए दिल्ली से निकल चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘EVM का जन्म ऐसे मुहूर्त में हुआ है कि उसे गालियां खानी पड़ती है…वह निष्पक्ष है’: EVM को कोसने वालों पर CEC का तंज
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यू है कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई पर भारी भ्रष्टाचार में लिप्त होने और कमीशनखोरी करने का आऱोप लगाया था। राहुल गांधी ने पिछली भाजपा सरकार पर कर्नाटक के सभी लोकनिर्माण कार्यों पर 40 फीसदी का कमीशन लेने का आरोप लगाया था।
इसे भी पढे़ं: टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद राशिद इंजीनियर ने सांसद की शपथ लेने की अनुमति मांगी, कोर्ट ने किया जवाब तलब
फिर क्या था राहुल गांधी के इस झूठे आरोप के खिलाफ भाजपा नेता ने कोर्ट में मानहानि का केस फाइल कर दिया। इस मामले में सीएम सिद्धारमैया और डीके शिव कुमार के खिलाफ भी केस किया गया था,लेकिन बाद में कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। डीके शिवकुमार इस मामले को पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित बताते हैं। उनका कहना है कि ये मामला कोर्ट में नहीं टिकेगा। हालांकि, आज राहुल गांधी की पेशी के दौरान खुद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार भी उपस्थित रहेंगे।
कोर्ट में पेशी के बाद बताया जा रहा है कि 11 बजे राहुल गांधी नवनिर्वाचित सांसदों से भी मुलाकात करेंगे।
टिप्पणियाँ