नई दिल्ली । कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने एक नई चुनावी प्रक्रिया के तहत मतगणना एजेंट्स को एआरओ (सहायक रिटर्निंग ऑफिसर) टेबल पर मौजूद रहने की अनुमति नहीं देने की बात एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर कही है। माकन ने अपने बयान में कहा- “पहली बार एआरओ टेबल पर मतगणना एजेंट्स को मौजूद रहने की अनुमति नहीं होगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि यह ईवीएम में छेड़छाड़ से भी बड़ी धांधली हो सकती है। हालांकि चुनाव आयोग ने अजय माकन के आरोपों को खारिज कर दिया है।
चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया
अजय माकन के आरोपों के बाद, चुनाव आयोग ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि मतगणना एजेंट्स को आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) और एआरओ के टेबल्स पर मौजूद रहने की अनुमति दी गई है। चुनाव आयोग ने कहा, “यह स्पष्ट किया जाता है कि मतगणना एजेंट्स को आरओ/एआरओ के टेबल्स पर मौजूद रहने की अनुमति दी गई है।” आयोग ने आगे यह भी बताया कि चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
It is clarified that Counting Agents of Candidates are allowed at the tables of RO/AROs.
— CEO, Delhi Office (@CeodelhiOffice) June 2, 2024
टिप्पणियाँ