दिल्ली

Delhi Liquor scam: आज दोपहर तीन बजे तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे अरविंद केजरीवाल, खत्म हो चुकी है अंतरिम जमानत

प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को बीते 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले का किंगपिन करार दिया था।

Published by
Kuldeep singh

दिल्ली शराब घोटाले के मामले में ईडी द्वारा घोषित मुख्य आरोपी आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका 1 जून को ही खत्म हो चुकी है। उन्हें आज (2 जून) तिहाड़ जेल में सरेंडर करना है। रविवार की दोपहर को अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करेंगे।

केजरीवाल ने खुद इसकी जानकारी देते हुए एक्स पर बताया कि दोपहर 3 बजे घर से निकलेंगे। उन्होंने कहा, माननीय कोर्ट के आदेश पर मैं दिन के चुनाव प्रचार के आया था। माननीय सुप्रीम कोर्ट का आभार, आज 3 बजे तिहाड़ जेल में सरेंडर करूंगा।

केजरीवाल ने कहा कि वो सरेंडर करने से पहले राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। उसके बाद पार्टी ऑफिस में पार्टी के नेताओं से मुलाकात करने के बाद तिहाड़ जाएंगे। आप सभी अपना ख्याल रखना। केजरीवाल को आपकी चिंता रहेगी।

इसे भी पढे़ं: Sikkim Assembly results: शुरुआती रुज्ञानों में प्रचंड बहुमत के साथ वापसी कर रही SKM

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। जब केजरीवाल को लगा कि अब तो उनकी 21 दिनों की जमानत खत्म होने को आ गई है। इस पर केजरीवाल ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की और अंतरिम जमानत को 7 दिन के लिए और बढ़ाने की मांग की थी। हालांकि, उनकी ये कोशिश कामयाब नहीं हुई। परिणामस्वरूप आज केजरीवाल को समर्पण करना होगा।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को बीते 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले का किंगपिन करार दिया था। ईडी को केजरीवाल के घर पर छापेमारी में कई अहम दस्तावेज मिले थे। इनसे पता चला है कि केजरीवाल दो ईडी अधिकारियों की जासूसी कर रहे थे। ईडी के मुताबिक विजय नायर दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत को दिए गए घर में रह रहे थे। उन्होंने साउथ ग्रुप और आम आदमी पार्टी के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाई। अरविंद केजरीवाल ने साउथ ग्रुप से रिश्वत की मांग की। केजरीवाल ने कविता से मुलाकात की थी। ईडी के मुताबिक आबकारी नीति को आम आदमी पार्टी के गोवा चुनाव में फंडिंग के लिए बदला गया। रिश्वत के पैसे का इस्तेमाल हवाला के जरिये गोवा चुनाव में किया गया

Share
Leave a Comment