गुजरात

राजकोट अग्निकांड के चलते गुजरात भाजपा नहीं मनाएगी विजयोत्सव, पटाखे फोड़ने और मिठाई बांटने पर रोक

- चुनावी विजय के बाद उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को मितव्ययिता बरतने के आदेश

Published by
सोनल अनडकट

कर्णावती । राजकोट TRP गेम जोन अग्निकांड के बाद गुजरात प्रदेश भाजपा ने चुनाव नतीजों के बाद विजय के माहौल में भी सादगी और संयम बरतने का निर्णय लिया है। जिसके तहत बीजेपी गुजरात में कहीं भी विजय जुलूस नहीं निकालेगी, पटाखे नहीं फोड़ेगी, मिठाइयां नहीं बांटेगी। कार्यकर्ताओं को मितव्ययता बरतने के निर्देश प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की तरफ से दिए गए है।

राजकोट TRP गेम जोन अग्निकांड में 27 लोगो की जलकर मौत हुई। इस दर्दनाक घटना में राजकोट भाजपा ने चुनाव नतीजो के बाद जश्न नही मनाने की घोषणा की थी। अब प्रदेश भाजपा ने भी कार्यकर्ताओ को चुनाव के नतीजों के बाद किसी भी प्रकार के जश्न या विजयोत्सव नही मनाने के निर्देश दिए है। गुजरात मे भी 4 जून को मतगणना होने जा रही है अब मतगणना से पहले ही प्रदेश भाजपा ने यह आदेश जारी किए है। मतगणना से पहले पार्टी की एक वर्चुअल बैठक हुई, जिसमे यह मार्गदर्शक सूचनाए दी गयी।

क्या है प्रदेश अध्यक्ष की सूचनाएं..?

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल की तरफ से अग्निकांड की घटना के चलते चुनावी नतीजों के बाद नेताओं, उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को मितव्ययता बरतने के  आदेश दिए गए है जिसके मुताबिक,

  • – चुनाव में विजय को संयम के साथ मनाया जायेगा
  • – विजय जुलूस नहीं निकाले
  • – मिठाईया नही बाटी जाएगी
  • – मतगणना केन्द्र के बाहर या अन्य स्थल पर भी पटाखे नही फूटेंगे
  • – फूल या गुलाल फेंककर विजेता का अभिवादन नही होगा
  • – नगाड़ों की व्यवस्था न कि जाए
  • – डीजे सिस्टम भी नही बजेगा
  • – भाजपा के कार्यालयों को रोशनी से नही सजाया जाएगा
  • – विजेता उम्मीदवारों के सन्मान समारोह भी आयोजित नहीं होंगे
Share
Leave a Comment

Recent News