इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर मनेका पर इस्लामाबाद एक अदालत के बाहर अप्रत्याशित हमला हुआ है। घटना उस समय घटी जब मनेका गैर-इस्लामिक निकाह मामले में इमरान और बुशरा की सजा के खिलाफ हुई अपील पर सुनवाई के लिए अदालत में उपस्थित हुए थे।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस हमले को इमरान खान के वकील द्वारा अंजाम दिया गया। मनेका पर यह हमला क्यों किया गया, इस पर फिलहाल स्पष्टता नहीं है, लेकिन इसे व्यक्तिगत रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। हमले के तुरंत बाद मनेका को सुरक्षा में ले जाया गया और उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। वहीं अदालत परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया जिससे स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।
इस घटना के बाद, इमरान खान के वकील के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है। इस हमले की जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान लिया है। वहीं इमरान खान और बुशरा बीबी के समर्थकों ने इस घटना की निंदा की है और इसे न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश बताया है। दूसरी ओर, मनेका के समर्थकों ने इस हमले को पूर्व नियोजित और एक सुनियोजित साजिश करार दिया है।
गौरतलब है कि इमरान खान और बुशरा बीबी के निकाह को लेकर विवाद पहले से ही चर्चा में रहा है। कुछ वर्गों ने इस निकाह को गैर-इस्लामिक करार दिया है, जिसके आधार पर यह मामला अदालत में लाया गया था। इस मामले में पहले ही इमरान और बुशरा को सजा सुनाई जा चुकी है, हालंकि सजा के खिलाफ उन्होंने अपील भी की है।
वहीं इस घटना ने एक बार फिर से पाकिस्तान की न्यायिक व्यवस्था और राजनैतिक वातावरण में चल रहे तनाव को उजागर कर दिया है साथ पाकिस्तान के राजनीतिक गलियारों में फिर से हलचल मचा दी है। आगामी दिनों में इस मामले के और पेचीदा होने की संभावना है, क्योंकि इस्लामाबाद की अदालत इस मुद्दे पर सुनवाई जारी रखेगी। सभी की निगाहें अब अदालत की अगली सुनवाई और इस हमले के बाद की कानूनी प्रक्रियाओं पर टिकी हुई हैं।
टिप्पणियाँ