कर्णावती: छोटा उदेपुर के मुस्लिम युवक रेहान अहमद के चंगुल से एक हिंदू युवती को बचा लिया गया। वह हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर होटलों में ले जाता था और फर्जी आधार कार्ड के जरिये उन्हें बीवी दिखाता था। रेहान ने इस प्रकार से तीसरी लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया था, लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सही समय पर होटल पर जाकर हिंदू लड़की को लव जिहाद के शिकंजे से छुड़वा लिया।
26 मई को पुलिस कंट्रोल रूम को वस्त्रापुर स्थित सूबा स्टार होटल में विवाद की सूचना मिली थी। पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता एक मुस्लिम युवक और एक हिंदू लड़की से पूछताछ कर रहे थे। पुलिस ने युवक और हिंदू लड़की की पहचान के बारे में पूछताछ की।
फर्जी आधारकार्ड में हिंदू लड़की को रेहान की बीवी बताया गया
जब पुलिस ने होटल में कमरा लेने के लिए जमा कराए गए आधार कार्ड की जांच की तो पता चला कि हिंदू लड़की के आधार कार्ड पर लगी तस्वीर असली थी, लेकिन उसका नाम और पता फर्जी था। उसे फर्जी आधार कार्ड में रेहान की पत्नी, मुस्लिम लड़की के रूप में दिखाया गया था। आरोपी रेहान अहमद अब्दुल रशीद शेख 26 साल का है और छोटा उदेपुर के मस्जिद मोहल्ला का रहने वाला है। रेहान ने अहमदाबाद स्थित हिंदू ब्राह्मण लड़की (24) का आधार कार्ड बदल दिया था और उसकी पहचान शेख रेहान की पत्नी शेख अमीनाबानू के रूप में बदल दी थी। होटल के कमरों में प्रवेश के लिए ऐसे फर्जी आधार कार्ड की फोटोकॉपी का इस्तेमाल किया जाता था।
कैसे बना फर्जी आधारकार्ड
पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि युवक और युवती एक-दूसरे को एक साल से जानते थे। रेहान ने लड़की के आधार कार्ड की कॉपी को एडिट करने के लिए PicsArt मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग किया और फर्जी आधार कार्ड बनाया। इसकी फोटोकॉपी का उपयोग होटल सुबा स्टार में प्रवेश के लिए किया गया था। इसी साल फरवरी में वडोदरा के जिंजर होटल में भी ऐसी फोटोकॉपी का इस्तेमाल कर रेहान हिन्दू लड़की को अपने साथ होटेल में लेकर गया था।
एक साल से रेहाल के जाल में फंसी थी
रेहान के साथ अहमदाबाद के होटल में पकड़ी गयी हिन्दू लड़की एक साल से रेहान के जाल में फंसी थी। रेहान उसे अलग-अलग होटलों में कई बार ले गया। इससे पहले भी रेहान ने अन्य दो हिन्दू लड़कियों को फंसाया था और उन्हें भी वह फर्जी आधारकार्ड बनाकर अलग अलग होटलों में ले गया था।
माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराने से किया इंकार
पुलिस के मुताबिक लड़की अहमदाबाद की स्थानीय निवासी थी, इसलिए उसके माता-पिता को भी होटल में बुलाया गया। मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराने से इंकार कर दिया।
टिप्पणियाँ