नई दिल्ली (हि.स.)। तीस हजारी कोर्ट ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। दिल्ली पुलिस ने पांच दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की थी। आज विभव की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट ने 27 मई को विभव कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान स्वाति मालीवाल ने कोर्ट में कहा था कि एक बहुत बड़ा यूट्यूबर है, जो पहले आम आदमी पार्टी का वालंटियर था, उसने एकतरफा वीडियो बनाया। उसके बाद मुझे लगातार जान से मारने और रेप की धमकी देने की फोन काल आने लगीं।
दिल्ली पुलिस ने 18 मई को विभव कुमार को गिरफ्तार किया था। इस मामले में स्वाति मालीवाल ने 17 मई को कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था। घटना 13 मई की है। दिल्ली पुलिस ने 16 मई को स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज कर एफआईआर दर्ज की थी।
टिप्पणियाँ