कोलकाता । कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को होने वाले रोड शो को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा- ममता बनर्जी सरकार और राज्य की पुलिस प्रधानमंत्री के रोड शो को बाधित करने के लिए राज्य मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है।
भाजपा के आरोप
पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी और भाजपा के आईटी सेल प्रमुख और अमित मालवीय ने मंगलवार सुबह एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दो वीडियो शेयर करते हुए कोलकाता पुलिस पर आरोप लगाया कि “कोलकाता पुलिस काम पर लग गई है। मकसद कुछ और नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बाधित करना है।”
इससे पहले भी आधी रात को मालवीय ने एक और पोस्ट के जरिए आरोप लगाते हुए कहा- “आधी रात के बाद, ममता बनर्जी के निर्देश के तहत, कोलकाता पुलिस, प्रधानमंत्री के रोड शो (28 मई की शाम को होने वाले) के मार्ग के विभिन्न बिंदुओं पर बनाए गए स्टेज को हटा रही है। उनके पास सारी अनुमति हैं, वे अस्वीकार नहीं करेंगे, लेकिन अनुमति भी नहीं देंगे।”
मालवीय ने चुनाव आयोग से गुहार लगते हुए कहा- “यह राज्य मशीनरी के खुलेआम दुरुपयोग के अलावा और कुछ नहीं है। चुनाव आयोग को आगे आना होगा और समान अवसर सुनिश्चित करना होगा।”
क्या है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहले झारखंड के दुमका में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यहां से वह पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे। पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2:30 बजे बारासात और शाम चार बजे जादवपुर संसदीय क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को कोलकाता उत्तर में रोड शो कर जनता का समर्थन मांगेंगे। रोड शो के बाद सात बजे प्रधानमंत्री स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
क्या है TMC की प्रतिक्रिया
भाजपा के इन आरोपों पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का यह सिलसिला चुनावी माहौल को और गरमा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो और जनसभाओं के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। साथ ही चुनाव आयोग की भूमिका और उसकी कार्रवाई भी इस विवाद में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
टिप्पणियाँ