ब्रिटेन में बीयर का हर नया ब्रांड मचाता है धूम। अब मिशेल कंपनी लाई है जिहादी ओसामा बिन लादेन नाम से बीयर ब्रांड। खरीदने वालों में मची होड़। हजारों लोगों की हत्या के जिम्मेदार इस्लामी जिहादी ओसामा बिन लादेन के नाम वाली बीयर के लिए ऐसी उत्सुकता कर रही लोगों को हैरान। ब्रिटेन में दिखे इस चलन को लेकर लोगों के मन में हैं कई सवाल।
यह बीयर है ‘ओसामा बिन लागर’। अल कायदा के मारे गए जिहादी सरगना के नाम से यह बीयर अभी बाजार में उतरने ही जा रही है कि खरीदने वालों ने देखते ही देखते वेबसाइट पर इतने आर्डर बुक करा दिए कि कंपनी को वेबसाइट ही बंद कर देनी पड़ी। यह बीयर आम बीयर से कुछ फर्क लिए होती है। इस बीयर को बनाने वाली यह कंपनी उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग के नाम पर पर ‘किम जोंगे ऐले’ बीयर और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के नाम पर ‘पुतिन पोर्टर’ बीयर बनाकर बेच चुकी है।
उन अमेरिकियों के लिए यह खबर सच में हैरानी की ही है कि जिस कुख्यात इस्लामी जिहादी ओसामा बिन लादेन ने वर्ल्ड ट्रेड टावर पर हमला करके हजारों अमेरिकियों की एक झटके में जान ले ली थी, उसी के नाम पर बनी बीयर के ब्रिटेन में लोग मुरीद हो जाएं। उस जिहादी को मरे 13 साल हो चुके हैं। बीयर को लादेन का सिर्फ नाम ही नहीं दिया गया है बल्कि बोतल के रैपर पर उस जिहादी का रेखाचित्र भी बना है।
इसे बनाने वाली कंपनी है मिशेल, जिसके ब्रांड ब्रिटेन में काफी बिकते हैं। उसकी बीयर का नया ब्रांड ‘ओसामा बिन लागर’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और खरीदने वालों की संख्या लगातार बढ़ती गई। एक हद के बाद तो कंपनी को अपनी उस वेबसाइट को बंद करना पड़ा और फोन भी स्विच आफ कर दिए गए। यह कंपनी अपने बीयरे ब्रांडों को दुनिया भर के चर्चित नेताओं के नाम देती आ रही है।
कंपनी के स्वामी ल्यूक मिशेल के अनुसार, लादेन के नाम पर बनी उनकी बीयर को खरीदने के लिए संदेशों और आदेशों की झड़ी लग गई। ल्यूक तो यह कहते हैं कि उनकी कंपनी ने अपने बीयर ब्रांडों को विश्व के कई तानाशाह नेताओं के नाम दिए हैं और उन बीयर ब्रांडों के नाम लोगों को बहुत पसंद आते हैं। उन्हें भी हैरानी है कि बीयर के इस नाम को लेकर किसी ने भी अभी तक नाराजगी दर्ज नहीं कराई है।
टिप्पणियाँ