चंडीगढ़ : अन्तर्राष्ट्रीय ऐजंसी ओईसीडी व इकॉनॉमिक सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा भारत का सबसे प्रभावशाली अभियान माने जाने वाले सेल्फी विद डॉटर अभियान का जादू लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिल रहा है तथा ग्रामीण क्षेत्र में जिंदगी की पहली बार माता-पिता ने बेटी के साथ सेल्फी विद डॉटर की मुस्कान देखकर इस अभियान की सफलता व असर का अंदाजा लगाया जा सकता है।
लड़कियों के मतदान का प्रतिशत कम होने पर सेल्फी विद डॉटर अभियान के फाउंडर सुनील जागलान ने पांचवे चरण में धोषणा की थी, कि अबकी बार सेल्फी विद डॉटर दिवस 9 जून को पहली बार मतदान करने वाली लड़कियों को समर्पित किया गया, क्योंकि अविवाहित लड़कियों का वोट प्रतिशत बहुत कम होता है तथा सेल्फी विद डॉटर की एक अवार्ड की कटैगरी भी पहली बार मतदान करने वाली लड़कियों के लिए रखी गई है तथा इसमें शर्त यह रखी गई की लड़की के माता या पिता बेटी को वोट डलवाने ले जाकर स्याही लगी अंगुली दिखाते हुए सेल्फी विद डॉटर सोशल मिडिया पर पोस्ट करेंगे या फिर ऑनलाइन म्यूजिक डब्लयू डब्लयू डब्लयू सेल्फी विद डॉटर डॉट ओआरजी पर पोस्ट करेंगे।
सुनील जागलान की अपील का असर देखिए कि गांव, शहर, कस्बों से हर जगह से सेल्फी विद डॉटर पोस्ट हुई और करीब 7832 सेल्फी विद डॉटर नियमानुसार पोस्ट हुई। पांचवे चरण की शुरुवात में इसका असर आप ऐसे भी देख सकते हैं कि अभिनेत्री सुष्मिता सेन भी अपनी गोद ली गई बेटी के साथ वोट डालने के बाद सेल्फी विद डॉटर पोस्ट की।
सुनील जागलान के इस प्रयास से प्रभावित होकर असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने सुनील जागलान को लैटर लिखकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके इस प्रयास से लोकतंत्र मजबूत होगा और लड़कियों की भागेदारी अधिकारों के साथ मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि सेल्फी विद डॉटर अभियान की गूंज पूरे विश्व भर में हो रही है। सुनील जागलान ने बताया कि दिल्ली से भी करीब 1800 सेल्फी विद डॉटर पोस्ट हुईं हैं ।
सुनील जागलान ने कहा कि यह हम सबके लिए बहुत सुखद अनुभव है और हम इसे सातवें चरण के 8 राज्यों व यूटी में 57 लोकसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में भी शुरू कर रहे हैं ।
इसके लिए इन सभी स्टेट के लिए प्रभावशाली लड़कियों की सूची भी तैयार की गई है जो इसे अपील के माध्यम से आगे बढ़ाएगी। सुनील जागलान ने कहा कि राष्ट्रीय चुनाव आयोग बहुत पारदर्शी व अनुशासित तरीके से चुनाव करवा रहा है। इसके लिए पूरे देश की चुनाव आयोग की टीम बधाई की पात्र है। अबकी बार किसी भी आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए चुनाव आयोग ने हर तरीके की सुविधा मुहैया करवाई है। अतः हम सबका भी कर्तव्य है कि चुनाव के इस पावन यज्ञों आहुति डाले और सेल्फी विद डॉटर अभियान के साथ हम वही स्वस्थ कोशिश कर रहे हैं ।
बहरहाल, 9 जून 2015 से शुरू अभियान आज विश्व के 80 देशों तक फैल चुका है तथा बॉलीवुड, हॉलीवुड व काफी सेलिब्रिटी ने सेल्फी विद डॉटर पोस्ट की है ।
टिप्पणियाँ