वामपंथी यू ट्यूबर ध्रु्व राठी के फेक कंटेंट का फैक्ट चेक करने पर पोलिश नागरिक कैरोलिना गोस्वामी को लगातार हत्या की धमकियां दी जा रही हैं। कैरोलिना को 220 से अधिक बार हत्या की धमकियां दी गई हैं। इसके बाद गोस्वामी ने भारत सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
दरअसल, सोशल और पॉलिटिकल कंटेंट बनाने वाले कैरोलिना गोस्वामी ने ध्रुव राठी के कंटेंट का आलोचनात्मक विश्लेषण किया था। उन्होंने राठी के भ्रामक जानकारी फैलाने और पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग को बेनकाब कर दिया। यही बात ध्रुव राठी को अच्छी नहीं लगी। उसने खुद कैरोलिना को पर्सनल मैसेज के जरिए धमकाया। इसको लेकर कैरोलिना ने एक यूट्यूब वीडियो पोस्ट कर जानकारी दी है। इसमें बकायदा ध्रुव राठी के मैसेज को भी दिखाया गया है।
कैरोलिना का कहना है कि काफी दिनों से वो अपने यूट्यूब पर कोई भी वीडियो पोस्ट नहीं कर पा रही है। अपने वीडियो में कैरोलिना पीएम मोदी, अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर से मदद मांगते हुए कहती हैं मैं पोलिश नागरिक हूं और ओसीआई कार्ड धारक हूं। मेरे पति अनुराग और मुझे 220 से अधिक धमकियां मिल चुकी हैं। अब हम इसे और नहीं झेल सकते। कैरोलिना ने वीडियो में ध्रुव राठी के समर्थकों द्वारा दी गई धमकियों, गालियों का स्क्रीनशॉट दिखाया है।
उल्लेखनीय है कि कैरोलिना के यूट्यूब चैनल का नाम ‘इंडिया इन डिटेल्स’ है। इसी पर उन्होंने ध्रुव राठी के फेक प्रोपेगेंडा को एक्सपोज किया था। इसी के बाद वामपंथी गिद्धों का समूह कैरोलिना को नोचने के लिए उछल पड़ा। वहीं कैरोलिना के पति अनुराग गोस्वामी ने कहा है कि अब वो पीछे हटने वाले नहीं हैं। अनुराग का कहते हैं, “ध्रुव राठी तुम कितनी भी कोशिशें कर लो। अब हम डरने या रुकने वाले नहीं हैं। ध्रुव राठी अगर तुम में जरा सी भी शर्म है तो इस बात को एक्सेप्ट कर लो तुम फेक कंटेट चला रहे हो।”
टिप्पणियाँ