आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालिवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में उनके पीएम बिभव कुमार द्वारा मारपीट किए जाने के काफी दिनों बाद केजरीवाल ने इंटरव्यू दिया। आम तौर पर भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख के साथ आने वाले केजरीवाल का आत्मविश्वास इंटरव्यू के दौरान डिगा दिखा। स्वाती मालिवाल से मारपीट के मामले पर जब भी उनसे सवाल किए गए उन्होंने उससे कन्नी काटने की कोशिश की।
हुआ कुछ यूं कि अरविंद केजरीवाल इंडिया टीवी के मंच पर अपना इंटरव्यू दे रहे थे। सामने थीं पत्रकार पीनाज त्यागी। पत्रकार ने केजरीवाल से सवाल किया कि 13 मई को आखिर हुआ क्या था जब स्वाती उनके घर पर आई थीं। इस सवाल पर केजरीवाल पहले तो थोड़ा असहज हो गए। उन्होंने गिलास उठाया और एक घूंट पानी पिया और फिर कहा, “देखिए मैं मौके पर मौजूद नहीं था। पुलिस के पास दो वर्जन हैं। एक स्वाती का और एक बिभव का। पुलिस निष्पक्ष जांच करे और अगर ये सच बोल रहे हैं (बिभव) तो इनके पक्ष में न्याय होना चाहिए। अगर वो सच बोल रही हैं (स्वाती ) तो उनके पक्ष में न्याय होना चाहिए।”
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: दिल्ली में पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल से वीडियो बनाया, AAP नेता सोमनाथ भारती के करीबी पर पुलिस का एक्शन
इस पर पीनाज त्यागी ने अगला सवाल करते हुए कहा कि संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात को स्वीकार किया था कि स्वाति मालीवाल के साथ जो हुआ वह गलत था, यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है। ऐसे में गलत तो आप ही लोगों ने मान लिया, फिर ये दूसरा वर्जन कहां से निकलकर आया? इस सवाल पर केजरीवाल हिचकिचाते हुए रक्षात्मक होते हुए कहते हैं, “मैं इस मामले पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, क्योंकि यह मामला अदालत में विचाराधीन है। मैं अदालत के आदेश का इंतजार करूंगा। अदालत पर भरोसा रखें, वह जो भी कहेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे”।
जब केजरीवाल से पूछा गया कि स्वाती मालिवाल के साथ गलत किया गया, बावजूद इसके बिभव उनके साथ क्यों हैं तो केजरीवाल ने रक्षात्मक स्टेटमेंट दिया कि वो इस मामले पर बोलने से पहले कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे।
खास बात ये कि पूरे इंटरव्यू के दौरान अरविंद केजरीवाल खुद को बचाते दिख रहे थे। उनका चेहरा उतरा हुआ दिख रहा था।
स्वाती मालिवाल के साथ मारपीट की पुष्टि हो चुकी है
गौरतलब है कि 13 मई को केजरीवाल के आवास पर स्वाती मालिवाल के साथ मारपीट के मामले की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट से भी हो चुकी है। स्वाती मालिवाल के मेडिकल रिपोर्ट से ये स्पष्ट हो चुका है कि उनके साथ मारपीट की गई थी। उनके शरीर पर चार जगह चोटों के निशान मिले थे।
टिप्पणियाँ