ये सर्वविदित है कि लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र के भीतर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रतिबंधित है। बावजूद इसके छठे चरण की वोटिंग के दौरान दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती के साथ उनके करीबी मोबाइल लेकर न केवल मतदान केंद्र के अंदर गए, बल्कि वहां का वीडियो भी बनाया। AAP नेताओं की इस हरकत पर चुनाव आयोग में एक्शन ले लिया है। पुलिस ने सोमनाथ भारती के करीबी अंशुल का मोबाइल फोन सीज कर दिया है।
इसको लेकर पोलिंग बूथ के प्रीसाइडिंग ऑफिसर की ओर से पुलिस में शिकायत की गई थी। इसके बाद पुलिस ने ये एक्शन लिए हैं। पुलिस का कहना है कि पोलिंग बूथ के अंदर वीडियो बनाने के मामले में उसने तीन फोन सीज किए हैं। साथ ही आरोपियों के खिलाफ आरपी एक्ट के तहत केस भी दर्ज हुआ है।
इसे भी पढे़ं: राजकोट भीषण आगजनी अपडेट: देर रात घटना स्थल पर पहुंचेंगे हर्ष संघवी, हालातों पर रखेंगे नजर, गेमिंग जोन का मालिक गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि 25 मई को लोकसभा चुनाव-2024 के तहत दिल्ली की सभी सातों सीटों पर वोटिंग हुई। इस दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती एक पोलिंग बूथ के अंदर पहुंच गए। उनके साथ उनके सहयोगी और समर्थक भी थे। बूथ के अंदर पहुंचकर सोमनाथ भारती ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि बीजेपी के पोलिंग एजेंट अपने उम्मीदवारों के पेम्फलेट मतदान केंद्र के अंदर ले जा रहे हैं। इसको लेकर वह मतदान कर्मियों से बहसबाजी कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर उनका एक सहयोगी अंशुल मोबाइल से इसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था।
बाद में सोमनाथ भारती ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। जबकि, ऐसा करना चुनाव आयोग के नियमों के विरुद्ध है। बता दें कि सोमनाथ भारती के खिलाफ चुनावी समर में भाजपा ने पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की बेटी और वकील बांसुरी स्वराज को उतारा है। उल्लेखनीय है कि छठे चरण के मतदान में दिल्ली की सभी सीटों पर 58.70% मतदान हुआ है।
टिप्पणियाँ