इजरायल और हमास के बीच युद्ध के 7 माह से भी अधिक बीत रहे हैं। लेकिन, हर बार किसी न किसी कारण हमास के साथ इजरायली बंधकों की डील रुक जाती है। अब एक बार फिर से इस बात की आशा जगी है कि इस सप्ताह से दोनों पक्षों के बीच इसको लेकर बातचीत फिर से शुरू हो सकती है। इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के चीफ डेविड बार्निया कतर और अमेरिका के मध्यस्थों के साथ पेरिस में चर्चा करने के बाद वापस आ गए हैं।
इसे भी पढे़ं: मुस्लिम देश में धीरेन्द्र शास्त्री का भव्य स्वागत, ‘खुशामदीद’ कहकर दुबई के शेखों ने बरसाए गुलाब के फूल
उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी के साथ वार्ता फिर से शुरू करने के लिए बात की है। इस बात की जानकारी टाइम्स ऑफ इजरायल ने एक अधिकारी के हवाले से दी है। एक स्थानीय हिब्रू मीडिया चैनल्स के मुताबिक, बंधक वार्ता को लेकर आज शाम प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वॉर कैबिनेट की मीटिंग बुलाएंगे।
इसे भी पढ़ें: क्या Taiwan को लेकर China की बढ़ रही आक्रामकता? चीनी सरकारी Propaganda Video में मिसाइल से ताइवान की बर्बादी के नजारे
हमास की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं
वहीं आतंकी संगठन हमास की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हां, आतंकी संगठन के एक सूत्र के हवाले से समाचार एजेंसी वाल्ला ने दावा किया है कि हमास का कहना है कि जब तक इजरायल गाजा में युद्ध को समाप्त नहीं करता है, तब तक वे (हमास) कोई बातचीत नहीं करेंगे। हालांकि, समाचार साइट कान और वाल्ला के मुताबिक, हॉस्टेज डील को फिर से शुरू करने के लिए अभी तक किसी भी तारीख को लेकर सहमति नहीं बनी है।
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विश्वास जताया है कि गाजा में तत्काल युद्धविराम के लिए काम किया जा रहा है जो कि बंधकों को घर वापस लाएगा।
टिप्पणियाँ