गुजरात

Gujarat: कृषि विभाग का सघन सत्यापन, एक ही दिन में 1.68 करोड़ के खाद-बीज का जत्था जब्त, 234 को दी नोटिस

Published by
सोनल अनडकट

कर्णावती: किसानों तक गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज एवं औषधि की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए 19 राज्य स्तरीय टीमों द्वारा प्रदेश भर में दो दिनों तक विशेष सघन सत्यापन अभियान शुरू किया है। जिसमें पहले एक ही दिन में लगभग 1.68 करोड़ रुपये का खाद-बीज का जत्था जब्त किया गया है। जिसमें 52,619 किलोग्राम बीज, 82 मीट्रिक टन उर्वरक और 600 किलोग्राम/लीटर दवाएं शामिल हैं।

राज्य सरकार के कृषि विभाग ने राज्य के किसानों तक गुणवत्तापूर्ण उर्वरक, बीज और दवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए राज्यव्यापी दो दिवसीय विशेष गहन सत्यापन अभियान शुरू किया है। इस हेतु प्रदेश भर में जमीनी स्तर से 39 टीमों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। राज्य सरकार ने इस अभियान को और तेज करने के लिए राज्य स्तर की 19 टिम को भी इसमें शामिल किया है। कृषि विभाग को मिली जानकारी के आधार पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न आदानों के 32 उत्पादकों के साथ-साथ बीज के 417 विक्रेताओं, उर्वरकों के 268 विक्रेताओं और दवाओं के 378 विक्रेताओं का दौरा किया गया है।

इस दौरे के दौरान बीज के 210, उर्वरक के 51 और दवाओं के 29 सहित कुल 290 नमूने लिए गए हैं। जिन्हें राज्य की विभिन्न अनुमोदित प्रयोगशालाओं में विश्लेषण के लिए भेजा जाएगा। एकत्र किए गए 290 नमूनों में से 108 कपास के नमूने लिए गए जिसमे 43 नमूने संदिग्ध आनुवंशिक रूप से संशोधित और अनधिकृत कपास के रूप में लिए गए। इतना ही नहीं, साबरकांठा जिले में एकत्र किए गए कपास के आठ नमूनों में से पांच में आनुवंशिक रूप से संशोधित अनधिकृत कपास होने का संदेह है। विशेष मामलों में इसका विश्लेषण किया जाएगा और पांच दिनों के भीतर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इस गहन सत्यापन अभियान के दौरान एक ही दिन में 52,619 किलोग्राम बीज, 82 मीट्रिक टन उर्वरक और 600 किलोग्राम/लीटर दवाओं सहित अनुमानित 1.68 करोड़ रुपये की मात्रा पकड़ी गई है। साथ ही 234 व्यापारियों को नोटिस भी भेजा गया है।

Share
Leave a Comment