गुजरात

Gujarat: भूमाफिया मोहम्मद इस्माइल के खिलाफ 2 करोड़ की फिरौती मांगने की नई शिकायत दर्ज

मोहम्मद इस्माइल करोड़ों की जमीन के फर्जी डॉक्युमेंट्स बनाकर फिर समझौते के नाम पर 12 करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस रिमांड पर है।

Published by
सोनल अनडकट

कर्णावती: अहमदाबाद में करोड़ों रुपए की जमीन के बोगस डॉक्यूमेंट बनाकर करोड़ों की फिरौती मांगने के केस में पुलिस रिमांड पर रहे मोहम्मद इस्माइल शेख के खिलाफ अब वेजलपुर पुलिस स्टेशन में एक नई शिकायत दर्ज की गई है। जिसमें भूमाफिया मोहम्मद पर दो करोड़ की फिरौती मांगने का आरोप लगाया गया है।

इसे भी पढे़ं: मेडिकल स्टूडेंट ने रूरल सर्विस से मांगी छूट, SC ने पूछा-प्राइवेट कॉलेज स्टूडेंट की देश के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं है?

सरखेज में रहने वाले सलीम मेमन बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। सलीम ने वेजलपुर पुलिस मथक में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि साल 2003 में सलीम मेमन के पिताजी और अन्य पार्टनर्स ने मिलकर शंकर भरवाड़ के पास से एक लाख वर्ग मीटर जमीन खरीदी थी। जिनमें से कुछ प्लॉट बेचे गए थे। इस जमीन में से कुछ जमीन मोहम्मद हनीफ सुल्तान से खरीदी गई थी।

दूसरी तरफ शंकर भरवाड़ का अवसान होने पर उनके वारिस के पास से मोहम्मद इस्माइल शेख, नौशाद रंगुनी, कयूम बैग मिर्जा और फ़ज़ल मोहम्मद मकरानी ने जमीन बिक्री के फर्जी डॉक्यूमेंट बनाएं और उसके आधार पर जमीन पर लिटिगेशन खड़ा किया। फिर समझौते के नाम पर 2 करोड़ की फिरौती मांग कर कुछ पैसे हथिया लिए थे। मोहम्मद इस्माइल वकील की तरफ से नोटिस भेज कर भी सलीम मेमन को धमकी देता था।

लेकिन, उस वक्त सलीम और उनके पार्टनर्स डर की वजह से शिकायत दर्ज नहीं कर पाए थे। लेकिन, अब जब भूमाफिया के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज की गई है तो सलीम मेमन ने हिम्मत दिखाकर वेजलपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू करने के साथ साथ भूमाफिया का शिकार बने लोगों को आगे आकर बेखौफ शिकायत दर्ज कराने की अपील भी की है।

इसे भी पढ़ें: ISIS ने अन्य राज्यों में भी भेजे थे आतंकी, अब गुजरात पुलिस करेगी दूसरे राज्यों में जांच

बता दें कि मोहम्मद इस्माइल करोड़ों की जमीन के फर्जी डॉक्युमेंट्स बनाकर फिर समझौते के नाम पर 12 करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस रिमांड पर है।

Share
Leave a Comment