कोलकाता । बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के लिए उनके एक दोस्त ने पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी। इस सिलसिले में तीन लोगों को बांग्लादेश से गिरफ्तार किया गया है।
सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यह एक सुनियोजित हत्या थी। सांसद के एक पुराने मित्र ने उन्हें मारने के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये का भुगतान किया था। उन्होंने बताया कि अवामी लीग के सांसद का यह दोस्त अमेरिकी नागरिक है और उसके पास कोलकाता में एक फ्लैट है।
जल्दबाजी करने से बच रही पुलिस
सीआईडी के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि बंगाल आकर सांसद के लापता होने के बाद शुरू की गई जांच में पुलिस को उनकी हत्या के विश्वसनीय इनपुट मिले थे। यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस को कोलकाता के बाहरी इलाके न्यू टाउन में एक लक्जरी अपार्टमेंट में खून के धब्बे मिले हैं, जहां सांसद का आखिरी बार 13 मई को पता चला था, चतुर्वेदी ने कहा, “हमारी फोरेंसिक टीम संदिग्ध अपराध स्थल की जांच कर रही है। इस बारे में बोलना अभी जल्दबाजी होगी।”
सांसद से काफी पहले ही आ गए थे हत्यारे
बता दें कि अनवारुल अजीम की ”हत्या” में जो लोग आरोपित हैं, वे घटना से काफी पहले ही कोलकाता आ गए थे। वे शहर में बैठकर ”हत्या” का प्लान बना रहे थे। यह बात सीआइडी सूत्रों से पता चली है। अजीम 12 मई को भारत आए थे। वह इलाज के लिए कोलकाता आये थे। सीआईडी सूत्रों के मुताबिक आरोपित उससे कम से कम दस दिन पहले कोलकाता चले आए थे। धर्मतला के पास सदर स्ट्रीट पर एक होटल में वे ठहरे थे। होटल के रिकॉर्ड के मुताबिक फैसल और मुस्तफिजुर नाम के दो शख्स दो मई से वहां ठहरे हुए थे। अजीम के कोलकाता पहुंचने के एक दिन बाद 13 मई को दोनों ने होटल छोड़ दिया।
होटल में लगा रहता है बांग्लादेशियों का आना-जाना
सदर स्ट्रीट के उस होटल में बांग्लादेश के कई लोग रहते हैं। शहर के उस इलाके में बांग्लादेशियों का आना-जाना लगा रहता है। होटल की एक महिला कर्मचारी ने बताया कि दोनों आरोपित बिना एसी वाले कॉमन रूम में थे। वे भी इलाज करवाने की बात कह कर रह रहे थे। जिस घर में वे रह रहे थे उसका किराया 1200 रुपये प्रतिदिन था।
नगद किया था पेमेंट
होटल स्टाफ ने बताया कि उनके व्यवहार में कभी कोई असंगति नहीं देखी गई। जांचकर्ता पहले ही होटल के सीसीटीवी फुटेज से लेकर होटल रजिस्ट्रेशन बुक तक, हर चीज की जांच कर चुके हैं। आरोपित ने वहां से निकलते वक्त किराया नकद दिया था। कहीं भी ऑनलाइन पैसा नहीं दिया। जांचकर्ताओं को संदेह है कि बांग्लादेश सांसद की हत्या की योजना काफी पहले बनाई गई थी। इन आरोपितों की तलाश तेज कर दी गई है।
कैब ड्राइवर गिरफ्तार
इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस की आपराधिक जांच (सीआईडी) एजेंसी ने एक कैब ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है। पहले कैब ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गए उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। 14 मई को बांग्लादेशी सांसद एक कैब से बराहनगर से न्यू टाउन के पॉश आवासीय परिसर में पहुंचे थे। कैब और उसके ड्राइवर दोनों की पहचान न्यू टाउन आवासीय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से कर ली गई।
जिसके बाद कैब ड्राइवर को हिरासत में लेकर सीआईडी ने पूछताछ की। सीआईडी अधिकारियों को उसी कैब से आवासीय परिसर से बाहर निकलते कुछ लोगों के सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है कि किस मोबाइल नंबर से कैब बुक की गई थी और उन लोगों को कहां छोड़ा गया था।
टिप्पणियाँ