कर्णावती: गुजरात बढ़ती गर्मी की वजह से भट्ठी बन गया है और 10 शहर हीट सेंटर बन गये। शहर में हीट स्ट्रोक के केस बढ़ रहे हैं और इस बीच गर्मी ने 10 लोगों की जान ले ली है। IPL में आये शाहरुख खान को भी हीट स्ट्रोक लगने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गुजरात में 26 मई तक 45 डिग्री से ज्यादा तापमान होने के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच बुधवार को गुजरात के 10 शहर भट्ठी बन गए थे। बुधवार को सबसे ज्यादा तापमान कांडला में 46.1, अहमदाबाद 46.0, सुरेंद्रनगर 45.8, गांधीनगर 45.8, अमरेली 44.9 और डिसा 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले आठ दिन से हो रही अग्निवर्षा के अभी और तीन दिन तक होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने किया है। अमदाबाद में 46.0 के साथ सीज़न का सबसे गर्म दिन रहा। अमदाबाद में रात को 12 बजे भी गर्म हवा से लोग त्रस्त हो चुके हैं।
बढ़ती गर्मी के बीच हीट स्ट्रोक के केस भी बढ़ रहे हैं और गर्मी जानलेवा साबित हो रही है। गर्मी के कारण उत्तर गुजरात में दो, आनंद में 6, मांडवी और सूरत में एक-एक व्यक्ति की जान गई है। सूरत में अन्य चार लोगों की हीट स्ट्रोक की वजह से मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। वहीं दूसरी और अमदाबाद में IPL का मैच चल रहा है। IPL का मैच देखने आए शाहरुख खान को स्टेडियम पर ही हिट स्ट्रोक लगने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरी खान और जूही चावला भी अस्पताल पहुंची थीं। शाहरुख खान की तबीयत अब ठीक है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
श्रमिकों को दोपहर में काम से मुक्ति देने का सरकार का आदेश
गुजरात में बढ़ती गर्मी के बीच निर्माण स्थल पर दोपहर एक से चार के बीच श्रमिकों को काम से मुक्ति देने के लिए सरकार ने आदेश जारी किया है। निर्माण कार्य के साथ जुड़े हुए बिल्डर्स और ठेकेदारों को यह सूचना जारी की गई है। अगर वह इस सूचना का अमल नहीं करते हैं तो निर्माण स्थल सील करने तक के आदेश सरकार ने दिए हैं। इस मामले में श्रमिक खुद भी शिकायत दर्ज कर सकें इस प्रकार का प्रावधान सरकार ने किया है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 155372 जारी किया गया है।
स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया सुबह हो
गुजरात में गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए अमदाबाद शहर और ग्राम्य DEO के तहत आनेवाली स्कूलों में छात्रों को रिज़ल्ट देना, प्रवेश प्रक्रिया करना समेत अन्य गतिविधियां सुबह की शिफ्ट में ही पूर्ण कर लेने के आदेश अमदाबाद DEO ने जारी किए हैं। अमदाबाद शहर के स्कूलों में सुबह 7 से 9 और ग्राम्य विस्तार के स्कूलों में सुबह 7 से 10 के बीच काम करने के आदेश दिये गए हैं।
टिप्पणियाँ