कर्णावती: अमदाबाद के पालड़ी विस्तार में जैनों की सोसायटी के बीच म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का प्लॉट मुस्लिम बिल्डर को निर्माण कार्य के लिए दिए जाने पर सोसायटी के लोगों ने विरोध किया। उन्होंने एलिसब्रिज के विधायक अमित शाह से शिकायत की। उन्होंने मुख्यमंत्री तक यह बात पहुंचाई और आखिरकार निर्माण कार्य रोक दिया गया।
अमदाबाद के पालड़ी विस्तार में काश्मीरा सोसायटी के पास स्लम रिडेवलपमेंट के लिए म्युनिसिपल ठेकेदार नीला इंफ्रास्ट्रक्चर को 3500 वर्ग मीटर का प्लॉट दिया गया था। रिडेवलपमेंट के बाद बची हुई 1500 वर्ग मीटर जगह ठेकेदार ने मुस्लिम बिल्डर को दे दी, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। आसपास की जगह में जैन समाज एवं अन्य समाज की सोसायटी के रहनेवाले लोगों ने विरोध जताया। उन्होंने विधायक अमित शाह को समस्या बताई और अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के समक्ष यह समस्या रखी। इसके बाद मुस्लिम बिल्डर की तरफ से हो रहा निर्माण कार्य रोक दिया गया है।
बता दें कि नीला इंफ्रास्ट्रक्चर ने 3500 वर्ग मीटर प्लॉट में 126 मकान निर्माण किए, जो हिन्दू आबादी वाले स्लम क्षेत्रों के लोगों को आवंटित किये गए थे। इन आवासों के निर्माण के लिए नीला इंफ्रास्ट्रक्चर ने 2000 वर्ग मीटर जगह का उपयोग किया था और बाकी की 1500 वर्ग मीटर जगह बच गयी थी। यह जगह ठेकेदार ने उसके निजी व्यक्ति जयराम रबारी को बेच दी थी और जयराम ने यह जगह इलाइट ह्यूमन स्पेस के बिल्डर को दे दी। इलाइट ह्यूमन स्पेस का निर्माण कार्य शुरू होने पर सोसायटी में मुस्लिम लोगों की आवाजाही बढ़ने पर स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया।
टिप्पणियाँ