गुजरात

हिंदूनिष्ठ संगठनों के नेताओं को धमकी देने के मामले में बीकानेर से अबू बकर गिरफ्तार, धर्म परिवर्तन कर बना था मुस्लिम

- मौलवी के संपर्क में था आरोपी, पाकिस्तान से भी सम्बन्ध होने की आशंका

Published by
सोनल अनडकट

कर्णावती । हिंदूनिष्ठ संगठनों के नेताओं को धमकी देने के मामले में मौलवी के साथ संपर्क में रहे ओर एक शख्स को सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने बीकानेर से दबोच लिया है। बीकानेर का यह शख्स धर्म परिवर्तन कर अबू बकर बन गया था।

सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने मौलवी को दबोचा था और उसके मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत अन्य डिवाइस जब्त कर उसके रिकॉर्ड चेक किये थे। मौलवी मोबाइल फोन से राजस्थान के बीकानेर में विश्वकर्मा सोसायटी में रहनेवाले अशोक सुथार उर्फ अबू बकर के साथ चैटिंग करता था ऐसी जानकारी सामने आई। जिसके चलते सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने बीकानेर पहुंचकर वहां की स्थानीय पुलिस की सहायता से अबू बकर को दबोच लिया।

अबू बकर से पूछताछ में सामने आया कि जब वह दिल्ली में रहता था तब वह मौलवी के संपर्क में आया था। वह कंप्यूटर का धंधा करता था। उसके मोबाइल फोन से भी पाकिस्तान के नंबर मिले हैं जिसके चलते उसके भी कट्टरवादी संगठनों के साथ संपर्क में होने की आशंका है। पुलिस ने अअबू बकर के मोबाइल फोन और लैपटॉप समेत के डिवाइस जब्त कर आगे की जांच शुरू की है।

Share
Leave a Comment