उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद में मतदाता जागरूकता का अभियान रंग लाया. ललितपुर जनपद के तीन गांवों के मतदान केन्द्रों पर सौ फीसदी मतदान हुआ. जिलाधिकारी ललितपुर अक्षय त्रिपाठी ने इसके लिए अथक प्रयास किया. जनपद के बाहर रहने वालों लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. एक मतदाता अपना मतदान करने के लिए हवाई जहाज से टिकट करा कर पहुंचे और उन्होंने मतदान किया. जिन लोगों को अपने काम से अवकाश नहीं मिल पा रहा था उनके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवकाश की व्यवस्था कराई गई. इस अभियान का जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी स्वयं मानिटरिंग की. जिसकी वजह से यह अभियान सफल हो पाया.
बता दें कि झांसी – ललितपुर सीट पर तीन गांवो के मतदाताओं ने इतिहास रचा है. इन तीन गांव के लोगों ने सौ फीसदी मतदान बना कर रिकार्ड बना दिया. सौलदा, बुदनी नाराहट और बम्हौरी नागल में शत – प्रतिशत मतदान किया गया. इन गांव के करीब 26 लोग बाहर रहते हैं. इन सभी से लोगों से सम्पर्क किया गया और मतदान के लिए प्रेरित किया. एक मतदाता जो बेंगलूरू में रहते हैं. वो हवाई जहाज से टिकट करा कर मतदान करने ललितपुर पहुंचे. ललितपुर से उन्हें कार भेज कर गांव के मतदान केंद्र पर ले जाया गया. चुनाव ड्यूटी में लगे सभी लोगों ने एक -एक मतदाता से संपर्क किया और सभी को बूथ तक पहुंचाया.
टिप्पणियाँ