कर्णावती: गुजरात में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। सोमवार को 11 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर गया और दूसरी ओर मौसम विभाग ने आनेवाले पांच दिनों में अमदाबाद समेत गुजरात के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री या उससे ऊपर जाने का पूर्वानुमान रखा है। अमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने शहर के कंस्ट्रक्शन साईट्स दोपहर में बंद रखने भी आदेश दिए हैं।
सोमवार को राज्य के 11 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार हो गया था। जबकि अमदाबाद, गांधीनगर और हिम्मतनगर में तो 45 डिग्री से भी ज्यादा पारा चढ़ा। ऐसे में अब मौसम विभाग ने आने वाले और पांच दिन गुजरात मे भीषण गर्मी का पूर्वानुमान रखा है। अमदाबाद, गांधीनगर, सुरेंद्रनगर, बनासकांठा, साबरकांठा, पाटण, महेसाणा, जूनागढ़, राजकोट समेत कई हिस्सों में भीषण गर्मी की संभावना है।
25 मई के बाद गुजरात में कम हो सकती है गर्मी
गुजरात के मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में आनेवाले 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा, जो धीरे-धीरे मजबूत होगा। इसके 22 से 23 मई के बीच गुजरात तक पहुचने की संभावना है। 25 मई के बाद गर्मी के कम होने की संभावना है।
अमदाबाद में कंस्ट्रक्शन साइट दोपहर में रहेंगे बंद
मौसम विभाग की तरफ से अमदाबाद समेत गुजरात भर में 5 दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते अमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने 5 दिन के लिए अमदाबाद के तमाम कंस्ट्रक्शन साइट्स दोपहर 12 से 4 के बीच में बंद रखने के आदेश दिए हैं। म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की तरफ से 3 लाख से ज्यादा लोगों को व्हाट्सएप पर अलर्ट के मैसेज भेजे जा रहे हैं। अर्बन हेल्थ सेंटर शाम को सात बजे तक खुले रखने की सूचना भी कॉरपोरेशन ने जारी की है।
टिप्पणियाँ