गत दिनों सीधी (म.प्र.) में सामाजिक संगठन सक्षम (समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल) ने सूरदास जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं भारत विकास परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष इंजीनियर आशीष मिश्रा ने दिव्यांगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज कलयुग में भी दृष्टिबाधित दिव्यांग के रूप में भगवान हैं।
इसका ज्वलंत उदाहरण तुलसीपीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज हैं। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मामले में सर्वोच्च न्यायालय में जो तथ्य रखे, उन्हें न्यायालय ने भी माना।
कार्यक्रम में दृष्टिबाधित दिव्यांग अधिवक्ता कुमुद सिंह, कुंज बिहारी सोंधिया और उमेश पटेल का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ