कोलकाता। प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के झारग्राम में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी की सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंडी एलायंस का मकसद जनजातियों की जमीन छीनकर मुसलमानों को देना है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन को अपनी हार का एहसास हो गया है इसलिए मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अपनी हार देखकर तृणमूल का गुस्सा चरम पर है। पश्चिम बंगाल की जनता उन्हें वोट नहीं दे रही है, इसलिए वो भाजपा को गाली दे रहे हैं। वह अब राज्य की जनता को धमका रहे हैं। कल तक तृणमूल, कांग्रेस को गाली दे रही थी और अब तृणमूल कह रही है कि वे इंडी गठबंधन का हिस्सा हैं। पश्चिम बंगाल के लोग जानते हैं कि कांग्रेस डूबता जहाज है।
एक बार फिर रामकृष्ण मिशन के खिलाफ ममता बनर्जी के बयान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रामकृष्ण मिशन का योगदान मेरे जीवन में बहुत बड़ा है। पूरा बंगाल जानता है किस तरह से मेरा जीवन मिशन की वजह से बदला है, रामकृष्ण मिशन का अपमान बंगाल बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि तृणमूल और कांग्रेस दोनों मिलकर जनजातियों के अधिकारों को रोकना चाहते हैं।
वे जनजातियों को मिले हर एक अधिकार को खत्म कर मुसलमानों को देना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने जब देश में पहली बार द्रौपदी मुर्मू के रूप में जनजातीय समाज से राष्ट्रपति उम्मीदवार दिया तो तृणमूल कांग्रेस ने रोकने की हरसंभव कोशिश की। अपना कैंडिडेट उतारा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस की राजनीति केवल और केवल तुष्टीकरण की है जबकि भाजपा विकास की राजनीति करती है।
टिप्पणियाँ