कर्णावती: अहमदाबाद में करोड़ों रुपए की जमीन के बोगस डॉक्यूमेंट बनाकर करोड़ों के फिरौती मांगने के केस में पुलिस की हिरासत में रहे मोहम्मद इस्माइल और नोटरी तरंग दवे की पूछताछ में चौंकाने वाली बातें सामने आई है। जांच में सामने आया है कि मोहम्मद इस्माइल 80 प्लॉट हथियाने की फिराक में था। जिसके बोगस डॉक्युमेंट्स उसके घर और ऑफिस से बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 7 दिन के रिमांड पर लिया है।
बोगस पावर ऑफ एटर्नी समेत फर्जी डॉक्युमेंट्स बनाकर ग्यासपुर विस्तार की जमीन हथियाने के मामले में हुई शिकायत के आधार पर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध निवारण शाखा की हिरासत में रहे भूमाफिया मोहम्मद इस्माइल शेख और नोटरी तरंग दवे को पुलिस ने 14 दिन के रिमांड के साथ कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने दोनों के सात दिन के रिमांड मंजूर किये हैं।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अलग अलग टीम बनाकर पूरे मामले की जांच शुरू की है। पुलीस ने मोहम्मद इस्माइल के जुहापुरा स्थित घर पर छापा मारा जहां से डॉक्युमेंट्स की छह फाइल मिली। मोहम्मद की रॉयल अकबर टावर स्थित ऑफिस पर से छापे के दौरान पुलिस को अलग अलग व्यक्ति के नाम से 80 जितने डॉक्युमेंट्स बरामद हुए है। नोटरी तरंग दवे के जोधपुर विस्तार में स्थित मंगलज्योत एपार्टमेंट के फ्लैट पर भी पुलिस ने छापा मार नोटरी करने के लिए भेजे गए 16 जितने रजिस्ट्री के डॉक्युमेंट्स बरामद किये हैं।
पुलिस की विशेष टीम के द्वारा इन डॉक्यूमेंट की जांच करने पर पता पड़ा है कि यह तमाम बोगस डॉक्यूमेंट 80 जितनी जमीन के प्लॉट हथियाना के लिए बनाए गए थे। दूसरी ओर पुलिस इस पूरे कौभांड में मामलतदार और रजिस्ट्रार ऑफिस समेत अन्य सरकारी कचहरी के अधिकारियों के शामिल होने की संभावनाएं भी देख रही हैं। जिसके चलते इस संदर्भ में कई अधिकारियों को पूछताछ के लिए समन्स इशू किए गए हैं। जिसके चलते आने वाले दिनों में सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों की गिरफ्तारी भी की जा सकती है।
मोहम्मद सिरफिरों का गिरोह रखता था
पुलिस की जांच में सामने आया है कि मोहम्मद इस्माइल शेख जमीन हथियाने के लिए बोगस डॉक्यूमेंट तैयार कर फर्जी लिटिगेशन खड़ा कर जमीन हथियाने का कौभांड करता था। जमीन के ओरिजिनल मालिक से समझौता करने के बहाने वह करोड़ों की फिरौती मांगता था। इसके बाद भी अगर जमीन का मालिक समझौता न करे तो उसे जान से मारने की धमकी देने के लिए 25 से ज्यादा सिरफिरे लोगों का गिरोह भी रखा था। जिसका उपयोग वह जमीन मालिक और उसके परिवार को धमकी देने के लिए करता था।
पुलिस ने कई बैंक अकाउंट चेक किए
पुलिस की जांच में सामने आया है कि कीमती जमीन के बोगस डॉक्यूमेंट बनाकर मोहम्मद इस्माइल ने पहले कई लोगों से समझौते के नाम पर करोड़ों की फिरौती वसूली है। इस तरह उसने कई वित्तीय व्यवहार भी किए हैं। इन सब वित्तीय व्यवहार की ज्यादा जानकारी के लिए पुलिस ने कई बैंक अकाउंट, कूरियर सर्विस एवं हवाला की दिशा में भी जांच शुरू की है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मोहम्मद इस्माइल ने कई लोगों के नाम पर बैंक अकाउंट खोलकर उसके जरिए लाखों रुपए के वित्तीय व्यवहार किए थे। जिनमें से कई डमी बैंक अकाउंट की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। डमी बैंक अकाउंट्स की जांच के बाद आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
टिप्पणियाँ