कर्णावती: हिंदू नेता की हत्या के लिए एक करोड़ की सुपारी देने के मामले में पुलिस की गिरफ्त में रहे शकील सत्तार शेख उर्फ रज़ा का मोबाइल क्राइम ब्रांच ने जब्त किया है। मोबाइल मिलने पर अब शकील के पाकिस्तान कनेक्शन समेत कई राज खुलने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें: गुजरात: मदरसा सर्वे के दौरान शिक्षक की लिंचिंग के मामले में क्राइम ब्रांच का एक्शन, दो गिरफ्तार
हिन्दू नेता की हत्या के लिए एक करोड़ की सुपारी देने के मामले में सूरत क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र के नांदेड़ से शकील सत्तार शेख उर्फ रज़ा को गिरफ्तार किया था। शकील अभी पुलिस रिमांड पर है। जब सूरत पुलिस ने नांदेड़ से शकील को दबोचा तब शकील ने अपना मोबाइल फोन तोड़कर फेंक दिया था। उस मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम नांदेड़ के महबूबनगर नारसी में तलाश करने गई थी।
इसे भी पढ़ें: Maldives: बड़बोले पिट्ठू राष्ट्रपति मोहम्मद Muizzu को Dragon ने दिया जोर का झटका; न कर्ज में राहत, न लौटाने को और वक्त
सूरत क्राइम ब्रांच को वहां से तलाशी के दौरान टूटा हुआ मोबाइल फोन मिला है जिसे जब्त कर पुलिस ने FSL को भेज दिया है। मोबाइल मिलने पर पुलिस ने शकील की कॉल डिटेल के आधार पर आगे की जांच शुरू की है। मोबाइल फोन मिलने पर अब शकील के पाकिस्तान समेत के कनेक्शन के बारे में आने वाले दिनों में चौकाने वाली बातें सामने आ सकती है।
टिप्पणियाँ