कर्णावती: दरियापुर मदरसा में सर्वे करने गए प्रिंसिपल पर कट्टरपंथियों की भीड़ ने हमला किया था। इस घटना में क्राइम ब्रांच ने बाद में मदरसा में सर्च किया था। इस मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है।
दरियापुर मदरसा में सर्वे करने गए बापूनगर की स्कूल के प्रिंसिपल संदीप पटेल पर शनिवार को सर्वे के दौरान कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया था। जिसकी शिकायत संदीप पटेल ने पुलिस में दर्ज करवाई थी। इस शिकायत के चलते पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी, जिसके चलते क्राइम ब्रांच ने दरियापुर की इस मदरसा में सर्च किया।
क्राइम ब्रांच की तीन टीम मदरसा में सर्च करने पहुंची और मदरसा के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी क्राइम ब्रांच ने इकट्ठा किए हैं। इस केस में अन्य तीन शख्स की पहचान हुई है जिसको दबोचने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद पुलिस ने निर्णय लिया है कि मदरसा में सर्वे की कामगिरी के दौरान पुलिस प्रोटेक्शन दिया जाएगा जिस वजह से इस प्रकार के हमले को रोका जा सके।
इसे भी पढ़ें: Maldives: बड़बोले पिट्ठू राष्ट्रपति मोहम्मद Muizzu को Dragon ने दिया जोर का झटका; न कर्ज में राहत, न लौटाने को और वक्त
क्या था पूरा मामला
गुजरात में कार्यरत 1200 मदरसा में पढ़ने वाले बच्चे अन्य गवर्नमेंट या प्राइवेट स्कूल में अभ्यास के लिए जाते हैं या नहीं एवं मदरसों का मैपिंग करने समेत कई मापदंड के बारे में मदरसा का सर्वे करने का आदेश राज्य के शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को दिया है। इसी आदेश के चलते बापूनगर विस्तार के श्रुति हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल के तौर पर काम कर रहे संदीप कुमार पटेल दरियापुर में सुल्तान मोहल्ला में आई हुई सैयद सुल्तानी मस्जिद में कार्यरत मदरसा का सर्वे करने गए थे।
जब संदीप पटेल वहां पर पहुंचे तब मस्जिद का दरवाजा बंद था। जिसकी वजह से उन्होंने बाहर से ही फोटो ग्राफ लेना शुरू किया। जब वह फोटो ग्राफ्स ले रहे थे तभी अचानक से एक भीड़ उनकी तरफ आई और यहां फोटोग्राफी क्यों कर रहे हैं ऐसा सवाल कर उनसे हाथापाई की। बाद में उनको जान से मारने की धमकी भी दी। भीड़ ने प्रिंसिपल संदीप पटेल का फोन और उनके पास रहे डॉक्यूमेंट भी हथिया लिए। इस घटना के बाद संदीप पटेल ने दरियापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
टिप्पणियाँ