हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद अब आधिकारिक तौर पर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान की मौत हो गई है। उनका हेलिकॉप्टर देश के उत्तर-पश्चिमी प्रांत पूर्वी अजरबैजान सीमा के पास क्रैश हो गया था।
रईसी के अलावा क्रैश में पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मालेक रहमती और मोहम्मद अली अल हाशेम की भी मौत हो गई है। ये सभी एक ही हेलिकॉप्टर में सवार थे। रिपोर्ट के मुताबिक, क्रैश के दौरान रईसी के काफिले में कुल तीन हेलिकॉप्टर शामिल थे, जिसमें से केवल दो हेलिकॉप्टर वापस बेस तक लौट सके। जबकि, रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर के मलबे तक पहुंचने में रेस्क्यू टीम को 17 घंटे से अधिक का वक्त लग गया।
गौरतलब है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी अपने काफिले के साथ कहीं जा रहे थे और अजरबैजान की सीमा से करीब 20 किलोमीटर पहले ही उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उसके बाद से ही पीएम मोदी समेत दुनियाभर के नेताओं ने उनके सकुशल होने की कामना की थी।
इस बीच ईरानी राष्ट्रपति की मौत पर इजरायल में खुशी की लहर है। यहूदी धर्मगुरू ने इसे ईश्वर का न्याय करार दिया है। यरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, रब्बी मीर अबुतबुल ने फेसबुक पोस्ट में रईसी को ‘तेहरान का जल्लाद’ करार दिया।
रब्बी मीर ने इब्राहिम रईसी को लेकर कहा कि यह इजरायलियों को फांसी देना चाहता था। भगवान ने पूरे इजरायल से नफरत करने वाले रईसी और उनके पूरे दल को ही नष्ट कर दिया। मीर ने हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना को ईश्वर का न्याय करार दिया है।
गौरतलब है कि इब्राहिम रईसी अजरबैजान की सीमा से सटे ईरानी हिस्से में बनाए गए एक बांध का उद्घाटन करने के लिए पूर्वी अजरबैजान गए थे। जब रईसी बांध का उद्घाटन करके वापस लौट रहे थे तो उनके हेलिकॉप्टर का एक्सीडेंट हो गया।
Leave a Comment