कर्णावती: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने निकोल दास्तान सर्कल के पास से एक कार में से विदेशी दारू का बहुत बड़ा जत्था जब्त किया है। कार में जीपीएस ब्लोकर लगाकर राजस्थान से यह दारू गुजरात लाया गया था।
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के दौरान गुजरात से ₹1461 करोड़ की चीजें जब्त, इसमें 1187.80 करोड़ का ड्रग्स भी शामिल
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को खबर मिली थी कि निकोल दास्तान सर्कल विस्तार में एक कार में शराब का जत्था लेकर एक शख्स वहां से गुजरेगा। जिसके चलते पहले से ही पुलिस ने नजर रखी हुई थी और जैसे ही पुलिस को एक एसयूवी कार संदिग्ध लगी कि तुरंत ही पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी लेने पर ₹2.75 लाख की कीमत का 350 बोतल विदेशी दारू मिला।
इसे भी पढ़ें: Loksabha election 2024: पांचवें चरण की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू, अब तक 379 सीटों पर हुआ मतदान
जिसके चलते पुलिस ने कार के ड्राइवर भवानी सिंह सोलंकी को दबोचकर उसकी पूछताछ की। पुलिस जांच में राजस्थान से गुजरात में विदेशी शराब घुसेड़ने की एक नई मोड्स ऑपरेंडी सामने आयी। राजस्थान के रहने वाले आरोपी भवानी सिंह ने बताया कि गुजरात के बुतलेगर गुजरात से किराये पर ली हुई या तो किसी भी प्रकार से मांग कर लायी गयी अलग अलग कार हर बार राजस्थान भेजते थे।
उन्हीं की भेजी हुई अलग अलग कार में वह हर बार राजस्थान से विदेशी शराब भरकर लाता था और गुजरात में जिसने मँगाया हो उसे वह शराब का जत्था सौप देता था। लेकिन, चूंकि भेजी गई कार का मालिक कोई और ही होता था इसलिए हर बार कार में जीपीएस ब्लोकर लगाया जाता था। जिसकी वजह से कार के ओरिजनल मालिक को उसकी कार के लोकेशन के बारे में कुछ पता न चले।
पुलिस ने भवानी सिंह को गिरफ्तार कर राजस्थान से शराब का जत्था किसने भेजा? अहमदाबाद से किसने यह जत्था मगाया? समेत कई सवालों की दिशा में पूछताछ शुरू की है।
टिप्पणियाँ