कर्णावती: गुजरात में लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के अमल के साथ कुल मिलाकर 1461.73 करोड़ रुपए की चीजें जब्त की गई हैं। भारतीय चुनाव पंच के आंकड़ों के अनुसार पंच की अलग-अलग टीमों के द्वारा की गई जांच में 29.74 करोड़ की शराब एवं 8.61 करोड़ की नगद जब्त की गई है।
इसे भी पढ़ें: Loksabha election 2024: पांचवें चरण की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू, अब तक 379 सीटों पर हुआ मतदान
चुनाव पंच ने देशभर में की हुई कार्यवाही के दौरान 9000 करोड़ से ज्यादा की चीजें जप्त की है। इस बार चुनाव के दौरान ड्रग्स पकड़े जाने की घटनाएं ज्यादा देखने को मिली है। चुनाव पंच के आंकड़ों के अनुसार गुजरात में 1187.80 करोड़ का ड्रग्स जप्त किया गया है जो पूरे देश में पकड़े गए ड्रग्स में सर्वाधिक है। गुजरात एटीएस और भारतीय कोस्ट गार्ड ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 3 दिन में 892 करोड़ का ड्रग्स पड़ा था।
इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान: बाढ़ की विनाशलीला, करीब 550 मौतें, 3000 से अधिक घर नष्ट
पहले ऑपरेशन में पोरबंदर के करीब एक संदिग्ध पाकिस्तानी बोट में से 602 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा था। दूसरे ऑपरेशन में गुजरात एटीएस और एनसीबी की टीमों ने अमरेली, गांधीनगर सिरोही और जोधपुर में एक साथ छापे मार 250 करोड़ रुपए का नशा कारक पदार्थ जब्त किया था। जबकि तीसरे ऑपरेशन में गुजरात एटीएस, भारतीय कोस्ट गार्ड और एनसीबी ने 60.50 करोड़ की कीमत का हशीश जब्त किया था। गुजरात में चुनाव के दौरान मतदारों को रिजाने की प्रवृत्ति रोकने के लिए चुनाव पंच ने 756 फ्लाइंग स्क्वॉड और 1203 स्टेटिक सर्विलांस टीम बनाई थी।
इसे भी पढ़ें: ईरान: क्रैश साइट में हेलिकॉप्टर का मलबा मिला, किसी के भी जीवित होने की संभावना नहीं
चुनाव के दौरान स्क्वॉड की तरफ से किए गए चेकिंग में गुजरात में से 1461 करोड़ की चीजें जब्त की गई है। जिसमें 8.61 करोड़ की बेहिसाब नगदी, 29.76 करोड़ की शराब और 128 करोड़ के सोना चांदी शामिल है।
टिप्पणियाँ