संगरूर। कांग्रेस की टुकड़े-टुकड़ेवादी सोच पार्टी में निचले स्तर तक फैलती दिखाई दे रही है। कांग्रेस के संगरूर से उम्मीदवार सुखपाल खैरा ने कहा कि गैर पंजाबियों को पंजाब में वोट देने का अधिकार नहीं मिले। इसके साथ ही उन्होंने गैर पंजाबियों को सरकारी नौकरी भी नहीं देने की वकालत की है।
खैरा ने कहा कि पंजाब को बचाने के लिए गैर पंजाबियों को वोट देने का अधिकार नहीं दिया जाए। अगर इसी तरीके से गैर पंजाबी लोगों को यहां पर रहने दिया गया तो आने वाले 15-20 साल में यहां पर पंजाबी नहीं मिलेंगे और ना ही सिरों पर पगड़ी मिलेगी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर कानून बनाने की मांग की।
खैरा ने कहा कि मैंने यह कानून बनाने के लिए 2023 में पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुल्तार संधवा को एक पत्र दिया था, लेकिन उस पर कोई भी काम नहीं हुआ है। पंजाब में यह कानून बनना चाहिए कि कोई भी गैर पंजाबी ना ही यहां पर जमीन ले सके, ना ही यहां पर वोट दे सके और ना ही यहां पर सरकारी नौकरी कर सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सिखों की मेजोरिटी वाला एक स्पेशल स्टेट है और हमें बचाने के लिए और पंजाब को बचाने के लिए इस कानून को पंजाब में लागू करना होगा।
ज्ञात रहे कि पंजाब के पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने विधानसभा चुनावों के दौरान प्रियंका वाडरा की उपस्थिति यूपी व बिहार के लोगों को लेकर अभद्र शब्दावली का प्रयोग किया था और इस पर प्रियंका ने ठहाके भी लगाए थे।
टिप्पणियाँ