स्वाति मालीवाल केस: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मामले में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील मामला सामने आया है जिसमें आप की राजयसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के समय की CCTV फुटेज गायब होने की बात कही जा रही है। मालीवाल से कथित तौर पर मारपीट के आरोपी विभव कुमार ने अपना फोन फॉर्मेट कर लिया था। पुलिस ने अब इस फोन को विशेषज्ञों के पास भेजा है, ताकि इसमें मौजूद डेटा का पता लगाया जा सके।
दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में लगी CCTV कैमरों की फुटेज से छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद यह मामला और भी जटिल हो गया है। घटना के वक्त का सीसीटीवी ब्लैंक दिख रहा है। दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया है कि उन्हें अभी तक CM हाउस से सीसीटीवी डीवीआर नहीं दिया गया है। पुलिस ने डीवीआर के लिए नोटिस भी जारी किया था।
विभव कुमार भेजे गए न्यायिक हिरासत में
स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में विभव कुमार को शनिवार (18 मई) को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
टिप्पणियाँ