आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालिवाल के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच विभव कुमार के वकील करण शर्मा ने कहा है कि अभी तक हम लोगों को पुलिस की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है। हम जानकारियां हासिल करने की कोशिशें कर रहे हैं।
वकील करण शर्मा का कहना है कि हमने दिल्ली पुलिस को एक ईमेल भेजा है, जिसमें हमने ये कहा है कि हम पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं। इस बीच इस गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग आम आदमी पार्टी पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं।
इसी क्रम में कर्वज्ञ नाम के एक्स यूजर ने कहा, “AAP का अंत करीब है।”
वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा जारी किए गए सीसीटीवी वीडियो को लेकर नीतीश नाम के यूजर ने कहा, “आम आदमी पार्टी वीडियो जारी करके फँसती दिख रही है। स्वाति की मेडिकल रिपोर्ट में चोट का जिक्र है और यह वीडियो ऐसे लग रहा है कि, सामान्य से अधिक स्पीड पर चलाकर जारी किया गया है, जिससे स्वाति तेजी से चलती हुई दिखें। केजरीवाल की टीम इस सबकी उस्ताद हो चुकी है, लेकिन इस बार फँसती दिख रही है।”
वहीं मनोज मेहता नाम के यूजर ने विभव की गिरफ्तारी के बहाने कांग्रेस को भी लपेटा और कहा, “देखते हैं मिस्टर सिंघवी अब इनका केस लड़ते हैं कि नहीं और उनकी फीस दिल्ली सरकार देती है या नहीं। क्योंकि उपराज्यपाल विभव की सेवाओं को तो पहले ही समाप्त कर चुके हैं।”
स्वाती मालिवाल की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है
दरअसल, स्वाती मालिवाल की मेडिकल रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं और उनके शरीर पर चार जगह चोटों के निशान मिले हैं। जो रिपोर्ट सामने आई हैं, उससे एक बात तो स्पष्ट है कि स्वाती मालिवाल के साथ 13 मई को केजरीवाल के मुख्यमंत्री आवास में मारपीट तो हुई थी। मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी दायीं आंख के नीचे, चेहरे और बाएं पैर पर चोट के निशान मिले हैं।
टिप्पणियाँ