लोकसभा चुनावों के दौरान पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी और टुकड़े-टुकड़े गैंग के नेतृत्वकर्ता रहे कन्हैया कुमार को किसी ने थप्पड़ जड़ दिया। पता चला है कि एक युवक आया और कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर की है। बताया जाता है कि जिस वक्त ये घटना हुई उस दौरान इंडि गठबंधन के आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों के ही नेता वहां उपस्थित थे। उसी दौरान ये घटना हुई। जैसे ही युवक ने कन्हैया कुमार को थप्पड़ जड़ा, वहां खड़े कांग्रेस के समर्थकों ने उसे पकड़ लिया।
इसे भी पढ़ें: Israel hamas War: इजरायल के साथ बंधक वार्ता फेल होने के बाद अप्रैल में कतर ने हमास पर कसी नकेल, नहीं हुआ कोई फायदा
देश के टुकड़े-टुकड़े करने वालों का इलाज ऐसा ही होगा
इस बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ मारपीट की जिम्मेदारी दो लोगों ने ली है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो व्यक्ति, जिसमें से एक ने लंबी दाढ़ी रखी हुई है और दूसरे ने मीडियम दाढ़ी रखी हुई है। दोनों व्यक्ति कन्हैया कुमार पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहते हैं कि हमने ये उदाहरण सेट किया है कि भारतीय सेना का अपमान करने वाले का इलाज ऐसे ही किया जाएगा।
देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करने वालों का ऐसा ही इलाज होगा। वीडियो में शख्स कहता है कि वो किसी भी पार्टी से नहीं हैं और न ही किसी संगठन के कहने पर ये काम किया है। हमने भारतीय सेना के अपमान का बदला लिया है। ये हमारी अपनी भावना है अपने देश और समाज के प्रति।
कहा जा रहा है कि इस दौरान आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद छाया शर्मा के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। इसको लेकर AAP पार्षद ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। इसमें छाया का कहना है कि शाम को 4 बजे के करीब इंडि गठबंधन की मीटिंग चल रही थी। तभी 7-8 लोग वहां आए और कन्हैया कुमार को माला पहनाकर थप्पड़ जड़ दिया। वहीं मेरी चुन्नी पकड़कर मुझे एक कोने में ले गए और मुझे और मेरे पति की हत्या की धमकी दी।
टिप्पणियाँ