गत मई को कोलकाता स्थित ज्ञान मंच सभागार में पूर्वांचल कल्याण आश्रम कोलकाता-हावड़ा महानगर द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री विद्युत मुखर्जी ने सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, आत्मनिर्भरता एवं नागरिकों के मूलभूत अधिकार और कर्तव्य, इन पांच बिंदुओं पर व्यापक प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि देश को विकास पथ पर अग्रसर करना है तो हमें छुआछूत, जात-पांत के भेदभाव को त्यागना होगा। उन्होंने कहा कि जिस देश में आत्मसम्मान न हो वह कभी आगे नहीं बढ़ सकता।
आज भारत प्रत्येक क्षेत्र में उपलब्धियों के झंडे गाड़ रहा है। प्रख्यात साहित्यकार डॉ. तारा दुग्गड़ ने मतदान को राष्ट्रीय दायित्व बताते हुए सभी से मतदान करने की अपील की। डॉ. रंजना त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
टिप्पणियाँ