कर्णावती: सूरत के गोमतीपुर विस्तार में जमीन और मकान हथिया लेने के इरादे से अल्ताफ बासी अपने शागिर्दों के साथ हथियार लेकर पहुंचा था। उसने घरों और दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ की और धमकी भी दी। बाद में अल्ताफ वहां से भाग गया था। इस मामले पर पीड़ितों की शिकायत के आधार पर सूरत क्राइम ब्रांच ने अल्ताफ बासी को सूरत से दबोच लिया है।
सूरत में गोमतीपुर चारतोडा कब्रिस्तान के पास अल्ताफ बासी अपने दो भतीजों और एक अन्य के साथ हथियार लेकर पहुंचा था। उसने चारतोडा कब्रिस्तान में रहने वाले मोहसिन अली अंसारी और उसके पड़ोस में रहने वाले अन्य लोगों के घरों में घुसकर उनको घर खाली करने की धमकी दी थी। जिससे डर कर लोगों ने अपने घर बंद कर दिए थे। उसने लोगो के घरों में घुसकर उनका सामान बाहर फेंककर घर में तोड़फोड़ की। अल्ताफ को रोकने की कोशिश करने वाले पीड़ितों को अल्ताफ ने पाइप से मारा और धमकी भी दी। चारतोडा कब्रिस्तान के पास में अकबर अली शेख की दुकान में जाकर अल्ताफ ने कब्रिस्तान के मामले में बीच में ना बोलने की धमकी देकर उसकी दुकान में भी तोड़फोड़ की और पैसे व मोबाइल लूट लिए। अल्ताफ की दबंगई से गोमतीपुर विस्तार में रहने वाले लोगो में डर का माहौल बना हुआ था। पुलिस कमिश्नर ने गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी और क्राइम ब्रांच ने अल्ताफ को सूरत से ही दबोच लिया। अल्ताफ और उसकी गैंग के सामने गैरकानूनी तौर पर जमीन और मकान हथिया लेना, तोड़फोड़ करने समेत कई शिकायतें दर्ज हैं।
टिप्पणियाँ