नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी को ईडी ने आरोपी बना दिया है। ईडी ने इस संबंध में चार्जशीट दाखिल कर दी है। ईडी ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी राजनीतिक दल को ईडी ने आरोपी बनाया हो। ईडी ने इस चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को भी आरोपी बनाया है।
ईडी ने शराब घोटाले में आरोपी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए पहले ही कह दिया था कि वह आम आदमी पार्टी पर एक्शन लेगी, क्योंकि इससे जुटाई गई रकम का गोवा विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल हुआ है।
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर पहली चार्जशीट
दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ दायर यह पहली चार्जशीट है। ईडी ने इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के. कविता हैं। इसमें अरविंद केजरीवाल फिलहाल 1 जून तक की अंतरिम जमानत पर हैं जबकि संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट नियमित जमानत दे चुकी है।
ये भी पढ़ें – Delhi Excise scam: आबकारी घोटाले की मुख्य लाभार्थी है आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल किंगपिन, कर रहे थे जासूसी : ईडी
केजरीवाल की बढ़ेंगी मुश्किलें
बताया जा रहा है कि कोर्ट आने वाले दिनों में 200 पन्ने की इस चार्जशीट पर संज्ञान लेगी। ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को किंगपिन यानी मुख्य साजिशकर्ता बताया है। चार्जशीट दाखिल होने पर अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
ये भी पढ़ें – अन्ना हजारे की मतदाताओं से अपील : ऐसे लोगों को न दें वोट जिनके पीछे पड़ी है ईडी, अरविंद केजरीवाल ने किया भ्रष्टाचार :
टिप्पणियाँ