नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। स्वाति का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल के कहने पर उनके निजी सचिव विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की थी। उन्होंने इस संबंध में पीसीआर कॉल भी की थी। इसके बाद वह शांत हो गई थीं। उनकी तरफ से कोई बात नहीं कही जा रही थी। 13 मई को घटना हुई थी और तब से वह चुप थीं। आज 16 मई को स्वाति ने सोशल मीडिया के जरिये कहा कि मेरे साथ जो हुआ वह बहुत बुरा था। वहीं, उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि विभव ने थप्पड़ मारा और लात भी मारी।
स्वाति मालीवाल राज्यसभा सदस्य हैं और वह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। उनकी चुप्पी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। अरविंद केजरीवाल अभी भी इस मुद्दे पर चुप हैं। आज लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने स्वाति मालीवाल को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कुछ नहीं कहा। उनकी जगह सपा के मुखिया अखिलेश यादव बोले। वहीं आज दिल्ली पुलिस के अधिकारी स्वाति का बयान दर्ज करने के लिए दक्षिणी दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे थे। करीब चार घंटे की बातचीत के बाद स्वाति के बयान दर्ज हुए और फिर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। एफआईआर में विभव कुमार का नाम है।
रात को स्वाति ने सोशल मीडिया के जरिये चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि मेरे साथ जो हुआ वह बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला कि दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही हैं, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर राजनीति न करने की अपील भी की।
ये भी पढ़ें – CM आवास में स्वाति मालीवाल से मारपीट : दिल्ली पुलिस ने विभव के खिलाफ दर्ज की FIR, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी किया तलब
स्वाति ने शिकायत में क्या कहा
न्यूज 18 की खबर के मुताबिक दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। विभव के खिलाफ आईपीसी की धारा 454, 508 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। स्वाति मालीवाल ने पुलिस को अपनी लिखित शिकायत दी। इसमें उन्होंने कहा कि विभव ने थप्पड़ मारा और लात भी मारी। उसने मेरी बॉडी पर हमला किया।
टिप्पणियाँ