नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में अपनी गिरफ़्तारी को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इसकी प्रक्रिया चल रही है। हमारे पास केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।
इसके पहले ईडी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल के उस बयान पर आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर आप झाड़ू को वोट देंगे, तो मुझे वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा। मेहता ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था।
ये भी पढ़ें – Delhi Excise scam: आबकारी घोटाले की मुख्य लाभार्थी है आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल किंगपिन, कर रहे थे जासूसी : ईडी
इस पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि ऐसा केजरीवाल सोचते होंगे। हम इस मसले पर नहीं जाएंगे। हमारा आदेश स्पष्ट है कि केजरीवाल को कब आत्मसमर्पण करना है। दरअसल, 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को एक जून तक की अंतरिम जमानत देते हुए दो जून को सरेंडर करने का आदेश दिया था।
ये भी पढ़ें – अन्ना हजारे की मतदाताओं से अपील : ऐसे लोगों को न दें वोट जिनके पीछे पड़ी है ईडी, अरविंद केजरीवाल ने किया भ्रष्टाचार :
टिप्पणियाँ