आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालिवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में हुई मारपीट के मामले को गैरजरूरी बताने के अखिलेश यादव के बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पलटवार किया है। मायावती ने इंडि अलायंस को महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और उनके उत्पीड़न के मामले दोहरा रवैया अपनाने पर नसीहत दी है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, आम आदमी पार्टी, सपा समेत कई दल कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं। इसी क्रम में अखिलेश यादव के साथ अरविंद केजरीवाल मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। इस दौरान पत्रकार केजरीवाल से स्वाती मालिवाल मारपीट मामले को लेकर सवाल करते हैं। इस पर केजरीवाल तो चुप रह जाते हैं, लेकिन अखिलेश यादव ने कहा कि इससे भी जरूरी मुद्दे हैं। इसके साथ ही वह भाजपा कोसना चालू कर देते हैं और कहते हैं कि भाजपाई झूठे मुकदमे लगाने वाला गैंग है ये किसी के सगे नहीं हैं।
अखिलेश के इसी दोमुंहेपन पर मायावती ने कटाक्ष किया है। सोशल मीडिया एक्स पर मायावती नसीहत देती हैं कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और उनके उत्पीड़न के मामले में किसी भी नेता के द्वारा किए गए गलत कार्यों को चाहे कोई भी पार्टी हो, इंडि या फिर कोई और गठबंधन हो दोहरा मापदंड नहीं अपनाना चाहिए। साथ ही मायावती ने अखिलेश यादव को बीएसपी के शीर्ष नेतृत्व से सीखने की नसीहत दी।
क्या हुआ था स्वाती मालिवाल के साथ
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल जेल से छूटने के बाद स्वाती मालिवाल उनसे मिलने के लिए सीएम हाउस में गई थीं, लेकिन वहां उनके साथ केजरीवाल के पीएम विभव कुमार ने मारपीट की। इसको लेकर स्वाती मालिवाल ने दो पीसीआर कॉल की थी। हालांकि, इस बीच दूसरी पीसीआर कॉल में उन्होंने दिल्ली पुलिस से कहा कि केजरीवाल उन्हें अपने पीएम विभव कुमार से पिटवा रहे हैं।
टिप्पणियाँ