कर्णावती: अमदाबाद में एमडी ड्रग्स सबसे ज्यादा बिकता है और इसके लिए छोटे-मोटे 300 से ज्यादा तस्करों का नेटवर्क चल रहा है। इस नेटवर्क के जरिए प्रतिदिन लाखों -करोड़ों रुपए का ड्रग्स सप्लाई किया जाता है। इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए अमदाबाद क्राइम ब्रांच ने नया प्रयोग किया, जिसके तहत एकसाथ 66 ड्रग्स तस्करों के यहां छापे मारे।
अमदाबाद में प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का ड्रग्स बाहर से लाया जाता है और इसके लिए ड्रग्स माफिया ने शहर में 300 से ज्यादा छोटे-बड़े ड्रग्स पैडलर्स का नेटवर्क बना लिया है। इस नेटवर्क के जरिए युवाओं को एमडी ड्रग्स पहुंचाया जाता है। अमदाबाद में फैले हुए एमडी ड्रग्स के काले कारोबार को रोकने के लिए क्राइम ब्रांच ने बड़ा एक्शन लिया। पहले चरस, गांजा, एमडी ड्रग्स समेत के ड्रग्स के केस में पकड़े गए पैडलर्स की एक सूची तैयार की । इस सूची के आधार पर क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स के केस में फंसे हुए एवं जमानत पर रहे 66 ड्रग्स तस्करों के यहां एकसाथ छापे मारे और कुछ को क्राइम ब्रांच बुलाकर पूछताछ भी की। आने वाले दिनों में यह कार्रवाई और तेज हो सकती है।
ड्रग्स तस्करों के साथ-साथ अमदाबाद क्राइम ब्रांच ने देसी शराब के अड्डे चलानेवाले आरोपियों की भी एक लिस्ट तैयार की। इसमें 100 से ज्यादा नाम हैं। इन पर भी क्राइम ब्रांच ने छापे मारे थे। जिसके तहत 12 घरों में से 930 लीटर देसी शराब जब्त कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
Leave a Comment