फोटो साभार: ANI
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने के लिए दिल्ली में रविवार को सिख समुदाय के द्वारा एक बाइक रैली निकाली जा रही है। इसे दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह कहते हैं कि इस बाइक रैली के जरिए दिल्ली के लोगों को ये संदेश देना है कि पीएम मोदी की सरकार तीसरी बार सत्ता में आए और सिख समर्थन में खड़े हैं।
सिखों की इस रैली का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि ये नौजवानों की ओर से निकाली गई रैली है, जिसका उद्येश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करना है। पीएम मोदी सिख समुदाय के साथ हमेशा खड़े रहे हैं। उन्होंने सिखों को मजबूती प्रदान करने के लिए काम किया है, फिर चाहे 1984 के सिख दंगों के आरोपियों को जेल में डालना हो या फिर उसके पीड़ितों के साथ खड़े होना हो। या फिर करतारपुर साहब गुरुद्वारे के लिए कॉरिडोर बनाने का काम हो। जिस तरह से जब अफगानिस्तान में सिखों को निशाना बनाया जा रहा था तो एयरफोर्स का विमान भेजकर वहां से सिखों को सुरक्षित वापस लाए।
इस मौके पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने। उनके इस मिशन के साथ सिख समुदाय एक साथ खड़ा हुआ है और आज इस रैली में हम पीएम मोदी का समर्थन कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Kerala: वामपंथी सरकार का कुप्रबंधन, अस्पतालों में दवाएं ही नहीं, दवा कंपनियों का 470 करोड़ बकाया
वहीं सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत पर छूटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता सिरसा ने कहा कि 50 दिन तक जेल में रहने के बाद अब केजरीवाल के दिमाग पर जेल का असर दिख रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया था कि शनिवार की सुबह जब वो दिल्ली में हनुमान मंदिर पहुंचे तो पूरी दिल्ली वहां रहे। जबकि, सत्य यह है कि वहां 40-50 लोग भी नहीं पहुंचे।
भाजपा नेता के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल घबराए हुए हैं और तनाव में हैं। इसीलिए बार-बार ये कहते हैं कि मेरी बात लिख लो इतनी सीटें आएंगी। गोवा, यूपी, कर्नाटक, गोवा हर जगह केजरीवाल ने ऐसे ही झूठ बोले थे। 2024 में भी वो सभी सीटों पर हारेंगे।
Leave a Comment