इजरायल हमास युद्ध के बीच आईडीएफ के राफा ऑपरेशन से फिलिस्तीनियों का पलायन शुरू हो गया है। अब तक 150000 लाख से अधिक फिलिस्तीनियों ने युद्धग्रस्त क्षेत्र को खाली कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने एक बयान में कहा है कि दक्षिणी गाजा पट्टी में राफा के पूर्वी हिस्से में आईडीएफ ने 50 अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया है। राफा शहर के पूर्वी हिस्से में ही 10 नए सुरंग मिले हैं, जिन्हें हमास ने बनाए हैं। अब इजरायल इन्हें तबाह करने की तैयारी में है।
हालांकि, राफा ऑपरेशन को लेकर इजरायल पर लगातार दबाव भी बनाया जा रहा है। अमेरिका खुद इजरायल को रोकने में लगा हुआ है। दरअसल, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राफा शहर में 10 लाख लोगों ने शहरण ले रखी है। ऐसे में डर इस बात का है कि अगर इजरायल राफा शहर में हमले करता है तो भारी संख्या में लोगों की मौत होगी।
इसे भी पढ़ें: भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, ईरान ने 5 भारतीय नाविकों को रिहा किया, इजरायली जहाज पर थे सवार
इस बीच आईडीएफ ने राफा शहर से लोगों को बाहर निकालने की योजना को फिलहाल रोक दिया है। उसका कहना है कि हमास के साथ बंधकों की डील के लिए बातचीत चल रही है ऐसे में सैन्य अभियान के दायरे को सीमित रखा गया है। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि इजरायल ने पूरी तरह से हमले को रोक दिया है। आईडीएफ ने गुरुवार तड़के गाजा सिटी के ज़िटौन पड़ोस में एक नया पिनपॉइंट छापा भी शुरू किया। सेना ने कहा, यह ऑपरेशन 99वीं डिवीजन द्वारा चलाया जा रहा था और इसका उद्देश्य “आतंकवादी बुनियादी ढांचे को लगातार नष्ट करना और क्षेत्र में आतंकवादियों को खत्म करना” था।
नाहल, यिफ़्ताह और कार्मेली ब्रिगेड की टुकड़ियों ने हमास के बुनियादी ढांचे को साफ़ करने के लिए उपनगर में प्रवेश किया। लेकिन, उससे पहले इजरायली वायुसेना ने क्षेत्र की करीब 25 साइटों पर हमले कर हमास की बिल्डिंग्स, सुरंगों, वॉच टॉवर, स्नाइपर्स आदि को ध्वस्त कर दिया। उसके बाद पीछे से इजरायली सेना घुसी।
टिप्पणियाँ