कर्णावती: मेहसाणा भाजपा का फेसबुक पेज हैक कर उस पर पॉर्न वीडियो अपलोड करने के मामले में मेहसाणा साइबर क्राइम विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए अमेरिका से इसकी जानकारी मंगाई है। क्राइम ब्रांच ने ये कार्रवाई भाजपा के कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर की।
इसे भी पढ़ें: बरेली में सपा को वोट न देने पर बौखलाए मुस्लिम कट्टरपंथी, भाजपा पदाधिकारी-समर्थकों पर बोल रहे हमले
क्या है पूरा मामला
ये मामला कुछ यूं है कि गुजरात के मेहसाणा जिले की भाजपा इकाई ने पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए 5 साल पहले ‘BJP 4 Mehsana Dist’ नाम से ऑफिशियल फेसबुक पेज बनाया था। जिसे पार्टी के जिला कार्यकर्ता एवं संगठन के पदाधिकारी मिलकर 6200 लोग इस पेज को फॉलो करते थे। लेकिन, लोकसभा चुनाव से पहले किसी ने इस फेसबुक पेज को हैक कर लिया था और 16 अप्रैल से अचानक ही इस पेज पर मेहसाणा लोकसभा सीट के चुनाव प्रचार की जानकारी दिखना बंद हो गया था।
इसे भी पढ़ें: शरणार्थियों का आतंक! बेल्जियम में 14 वर्षीय नाबालिग का गैंगरेप, 11 से 16 साल के दस आरोपियों ने दो दिन तक लड़की को नोचा
अनजान हैकर ने 16 से 23 अप्रैल के बीच 33 जितने पॉर्न वीडियो फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिए जिस वजह से मेहसाणा जिला भाजपा के कार्यकर्ता और संगठन के पदाधिकारी में हंगामा मच गया। आखिरकार 14 दिनों बाद कार्यकर्ता हर्षद प्रजापति ने मेहसाणा साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके आधार पर पुलिस ने अमेरिका स्थित फेसबुक-मेटा के हेड क्वार्टर को ईमेल कर सर्वप्रथम मेहसाणा भाजपा के ऑफिशल फेसबुक पेज को रिमूव करने एवं फेसबुक पेज का आईपी कहां से और कौन ऑपरेट कर रहा था यह जानकारी देने को ईमेल किया है। संभवत 20 दिन बाद मेटा की तरफ से यह जानकारी पुलिस को दी जाएगी। इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।
इसे भी पढ़ें: पंजाब सरकार का पूर्व आईएएस भाजपा उम्मीदवार को ड्यूटी ज्वाइन करने का नोटिस, परमपाल बोलीं जो करना है कर लो
टिप्पणियाँ