देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उत्तराखंडवासियों से खुशखबरी साझा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अयोध्या में जमीन की रजिस्ट्री करवा ली है। उक्त भूखंड में उत्तराखंड के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक विश्राम गृह बनाया जाएगा।
सीएम धामी ने बताया कि प्रभु श्री राम के मंदिर से महज साढ़े तीन किमी की दूरी पर विश्राम गृह बनाया जाएगा इसके लिए यूपी सरकार से भूमि देने का अनुरोध किया गया था, यूपी आवास विकास विभाग की ओर से आज उक्त भूखंड की रजिस्ट्री राज्य सरकार के नाम कर दी गई। राज्य संपत्ति विभाग इस भूखंड में भवन बन जाने के बाद इसका संचालन करेगा, इसके बन जाने से उत्तराखंड से अयोध्या जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सुविधा मिल जाएगी।
टिप्पणियाँ