Punjab:  AAP ने लोगों से की वादा खिलाफी, बठिंडा के गांव घुद्दा में आप नेताओं के प्रवेश पर रोक

Published by
राकेश सैन

विधानसभा चुनावों में किसानों से किए झूठे वायदों व नुकसान हुई फसलों का मुआवजा न देने से आक्रोशित पंजाब के किसानों ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। किसानों ने गांव घु्ददा के मेन प्वाइंट की दीवारों पर फ्लैक्स बोर्ड लगा दिए जिसमें लिखा गया है कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एवं नेताओं का गांव में आना मना है।

गांव के किसान अजय पाल सिंह ने बताया कि पिछले समय के दौरान आग से जलकर राख हुई गेहूं की फसल एवं कुदरती आफत से बर्बाद हुई फसल का आप सरकार ने अभी तक मुआवजा नहीं दिया है। जिस के चलते किसानों को आर्थिक तौर पर बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार भी पिछली सरकारों की तरह किसानों के साथ झूठे वादे कर वोट लेने में कामयाब रही है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में किसान भगवंत मान सरकार एवं आप प्रत्याशियों को अपने वोट से सबक सिखाएंगे। अजय पाल ने कहा कि उन्होंने अपने फ्लैक्स बोर्ड पर साफ साफ लिखा है कि कोई भी आप नेता या प्रत्याशी गुरमीत खुड्डियां उनके गांव में आएगा तो उसका किसानों द्वारा विरोध किया जाएगा। अगर आसपास के गांव में भी आम आदमी पार्टी का कोई नेता आएगा तो उसका भी विरोध किया जाएगा।

 

 

Share
Leave a Comment

Recent News